दिव्य चार्तुमास – जैन मुनियो का मंगल प्रवेश 24 को……. महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आशीर्वाद लेने उपस्थित हुई एन.डी.ए. की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सुश्री द्रोपदी मुर्मू*

दिव्य चार्तुमास – जैन मुनियो का मंगल प्रवेश 24 को……. महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आशीर्वाद लेने उपस्थित हुई एन.डी.ए. की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सुश्री द्रोपदी मुर्मू*


रायपुर/राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जैन मुनि ललित प्रभ सागर एवं डॉ. शांति प्रिय सागर का छत्तीसगढ़ प्रवेश राजनांदगांव की सीमा पर स्थित चिचोला में 24 जून शुक्रवार को प्रात: 9 बजे चार्र्तुमासिक प्रवेश जीई रोड चिचोला में स्थित अनमोल ढाबा के पास गुरूदेव राईस मिल में होगा।

जैन समाज रायपुर ने कहा है कि मुनि श्री का मंगल प्रवेश में भाग लेने हेतु जो भी जैन बंधु चिचोला जाना चाहते हैं उनके लिए रायपुर में गांधी मैदान एवं विवेका मंदिर के पास से  बस रवाना होगी। आयोजन समिति के प्रमुख व दिव्य चार्तुमास समिति रायपुर के अध्यक्ष तिलोकचंद बरडिया व पदाधिकारी पारस पारख, प्रशांत तालेड़ा, अमित मुड़ोत, कमल भंसाली ने जैन साधुओं के मंगल प्रवेश के अवसर पर राजनांदगांव जिले के चिचोला में स्थित गुरूदेव राईस मिल में जाने के लिए 24 तारीख को निर्धारित स्थान पर आ सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर जैन समाज राजनांदगांव ने भी कहा है कि राष्ट्र मुनि द्वय के चिचोला मंगल प्रवेश के बाद राजनांदगांव में 26 से 29 जून तक सुबह 9 बजे से 10.30 तक जैन बगीचे में प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन भी चलेगा। राष्ट्र संत जैन मुनि ललित प्रभ सागर एवं डॉ. शांतिप्रिय सागर का प्रवचन सत्संग निर्धारित समय पर जैन बगीचे में 26 से 29 जून तक सुबह 9 से 10.30 बजे तक जैन बगीचे में आयोजित है। 

सुप्रसिद्ध जैन आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आशीर्वाद लेने उपस्थित हुई एन.डी.ए. की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सुश्री द्रोपदी मुर्मू*

Chhattisgarh