कोमाखान(अमर छत्तीसगढ़) सुअरमालगढ़ के 250 वर्ष से भी अधिक प्राचीन एवं ऐतिहासिक राधाकृष्ण जगन्नाथ मंदिर कोमाखान में 1 जुलाई रथयात्रा के पावन पर्व को परंपरागत तरीके से धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य नितिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकालने हेतु सुंदर एवं सुसज्जित नए रथ का निर्माण किया गया है। राजपरिवार कोमाखान के परंपरागत बाजे के साथ हजारों की संख्या में भक्तगण भगवान के रथ को खींचने के लिए इस यात्रा में भाग लेंगे। रथयात्रा के इस पावन पर्व पर कोमाखान के राजाबाड़ा स्थित परिसर में मड़ाई मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 3 बजे राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं एवं नगरवासीयों की उपस्थिति में यह रथयात्रा मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए सम्पूर्ण होगी।