वार्ड पार्षद ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

वार्ड पार्षद ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) – चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला ईमलीभाटा जोगी आवास सरकंडा बिलासपुर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ वार्ड पार्षद ईमलीभाटा सरकंडा बिलासपुर श्याम साहू के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया ।

पार्षद के द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा गया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों निःशुल्क शिक्षा का अधिकार है एवं वार्ड वासियों से अपील किया कि अपने आस पास के शालात्यागी, अप्रवेशी, बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाये एवं चाइल्ड लाइन डायरेक्टर धनंजय अनुपम के द्वारा अपने उद्धबोधन में अभियान के उद्देश्य एवं 31 दिवसीय स्कूल चलो अभियान के गतिविधयों के विषय मे बताया कि शहर के झुग्गी बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जायेगा।

जिसमें शालात्यागी, अप्रवेशी, बाल श्रमिक, अनियमित, बच्चों को चिन्हांकित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाने का प्रयास स्कूल और शाला प्रबंधन समिति के साथ मिलकर किया जायेगा। जिससे बच्चों का शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके।

इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते, टीम मेम्बर जनक यादव, मलेश पैकरा, संतोष कैवर्त, सुरेन्द्र निर्मलकर, शिक्षकगण प्रधान पाठक विकाश शर्मा, श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती रचना नागवंशी, श्रीमती सीमा तिवारी , राधेश्याम शुक्ला, देव प्रसाद भास्कर, शाला प्रबंधन समिति श्रीमती मैना खांडे श्रीमती उर्मिला महंत, प्रमोद शर्मा का मत्त्वपूर्ण योगदान रहा ।

Chhattisgarh