दूरस्थ ग्रामीण अंचल के बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र वितरित

दूरस्थ ग्रामीण अंचल के बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र वितरित

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा श्रवण यन्त्र वितरण का सोशल मीडिया व समाचार पत्रों से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण इलाकों से जरूरतमंद आने लगे हैं । समिति द्वारा 108 श्रवण यन्त्र का वितरण किया जाना है ।

अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि आज ग्राम अर्जन्दा के डाल चंद जैन बुजुर्ग भुनेश्वर सिंग को लेकर रायपुर आये जिसे सुनने में प्रॉब्लम आ रही है , समता संघ के कन्हैया लुणावत ने भुनेश्वर की डॉ से जांच करवाई । विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा, कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी, कन्हैया लुणावत, डालचंद जैन की उपस्थिति में भुनेश्वर सिंग को श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया ।

समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि ग्राम सांकरा से फुलेश्वरी, चरोदा से भानुशाली, अन्तरिया के सावित्रीबाई को जैन समाज के माध्यम से श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया है । कोचर ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जैन भाई बहनों से निवेदन किया है कि उनके ग्रामों में गूंगे बहरे बच्चे या बुजुर्ग हों तो प्रयास कर उनकी मदद करें । कन्हैया लुणावत ने बताया कि भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति व जैन संवेदना ट्रस्ट के सेवाकार्यों से प्रभावित होकर व सोशल मीडिया की जानकारी से ही भुनेश्वर सिंग ने डालचंद जैन से सम्पर्क किया वे सुनाई नही देने से काफी परेशान थे , श्री जैन ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे रायपुर लेकर आये । भुनेश्वर सिंग की तुरंत जांच करवा कर श्रवण यन्त्र दिया गया । भुनेश्वर व उनका परिवार श्रवण यन्त्र पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे । जैन समाज ऐसे ही छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत है ।

Chhattisgarh