बीमा की करोड़ो की राशि का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गैंग के तीन आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीमा की करोड़ो की राशि का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गैंग के तीन आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Civillines updates

ACCU, Cyber Cell के साथ सिविललाइन पुलिस की बड़ी सफलता

प्रार्थी
विनोद ध्रुव पिता गंगा 52 साल मगरपारा बिलासपुर
(फारेस्ट कर्मचारी )

घटना दिनांक
11.11.21 से 4.5.22 के बीच

रिपोर्ट दिनांक
2.6.22 को रिपोर्ट किया गया

प्रलोभन
प्रार्थी को
20 लाख से अधिक transaction rtgs के माध्यम से करा लिया गया व करोड़ो की राशि का बीमा का बोनस देने का प्रलोभन देकर ठगी किया गया .

3 आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी ने कॉल किया था

दूसरे आरोपी के विभिन्न बैंको के अकाउंट नंबर पर फ़्रॉड की रकम आया

तीसरे आरोपी ने स्कैनर, फर्जी दस्तावेज आदि का use करके fraud में सहभागिता निभाई…

***पुलिस ने साइबर सेल की टीम के सहयोग से आरोपी के विभिन्न अकाउंट में होल्ड लगा रखा है, जिससे भविष्य में होल्ड की गई रकम पीड़ित को मुहैया कराई जा सके…

जप्ती
स्कैनर
15 चेक बुक
5 पासबुक
Cpu
मोबाइल

आरोपी

  1. शाहबाज आलम पिता मो. इशा 30 साल रोहिणी दिल्ली
    2.प्रिंस कुमार सिंह पिता सुरेंद्र 22 साल रोहिणी दिल्ली
    3.अर्पित कुमार श्रीवास्तव पिता अरुण 25 साल रोहिणी दिल्ली

आरोपिओ को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

Chhattisgarh