जैन समाज के बच्चों के लिए “हमारी ज्ञानशाला” 16 जुलाई से प्रारंभ

जैन समाज के बच्चों के लिए “हमारी ज्ञानशाला” 16 जुलाई से प्रारंभ

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) श्री जैन श्वेतांबर समाज की सदस्या श्रीमती पूर्णिमा सुराना द्वारा जैन बच्चों के लिए हमारी ज्ञानशाला धार्मिक शिविर 16 जुलाई शनिवार से प्रारंभ करने जा रही है ।‌ ज्ञानार्जन के इस शिविर को श्रीमती सुराना द्वारा कई वर्षों से करते आ रही है। कोरोना काल की वजह से यह शिविर नहीं हो पाया था, जिसे अब पुनः चालू किया जा रहा है । शिविर में समाज के 2 दर्जन से भी अधिक बच्चे भाग लेते हैं । साथ ही शिविर में समाज के बड़े भी इसमें शामिल होकर धार्मिक गतिविधियों के बारे में सीखते हैं ।

पाठशाला संयोजिका श्रीमती पूर्णिमा सुराना ने बताया कि इसमें हम बच्चों को नवकार मंत्र, प्रार्थना, गुरु वंदन, मंदिर विधी, 24 तीर्थंकर, 16 सतियों के नाम, नौ तत्व के साथ- साथ सामान्य, धार्मिक एवं पारिवारिक संस्कार सिखाने का प्रयास करेंगे । साथ ही प्रतिदिन सहज रूप से किये जाने वाले नियमों के बारे में भी बतायेंगे।


हर शनिवार लगने वाली इस पाठशाला में धार्मिक शिक्षण के साथ- साथ बच्चों के मनोरंजन एवं खाने का भी ध्यान रखा जाता है । साथ ही पुरस्कार एवं प्रभावना भी दी जाती है ।

बच्चों के साथ ही इस बार महिलाओं खासकर बहुओं के लिए भी महीने में दो बार क्लास ली जायेगी । उसका दिन और समय महिलाओं की सुविधानुसार तय किया जायेगा ।
इस बार एक कोशिश यह भी रहेगी कि कम से कम चातुर्मास तक बच्चे पाठशाला वाले दिन जमींकंद और रात्रिभोजन का त्याग कर पायें। इन चार महिनों के लिए छोटे- छोटे नियमों की एक लिस्ट बनायेंगे जो बच्चे ज्यादा नियमों का पालन करेंगे । उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा ।

Chhattisgarh