निर्दोष जीव की हत्या होने पर उनको सत मार्ग मिले… 26 श्रावक श्राविका ने सफेद वस्तु का त्याग कर किया तप

निर्दोष जीव की हत्या होने पर उनको सत मार्ग मिले… 26 श्रावक श्राविका ने सफेद वस्तु का त्याग कर किया तप

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) आज स्थानकवासी जैन उपाश्रय टिकरापारा में आयंबिल तप का आयोजन किया गया । इसमें सवेरे 10 से 11 बजे तक भक्तामर प्रार्थना तथा 11-15 से 12-15 तक सामूहिक नवकार का जाप का आयोजन किया गया । इसमें बड़ी संख्या में सभी ने इसका लाभ लिया । तत्पश्चात आयंबिल तप वालों को भोजन कराया गया ।
जिसमें 5 विजय, 9 सभी सफेद वस्तुकाव्याग किया गया । आयंबिल आराधना लताबेन किशोर भाई देसाई परिवार द्वारा सभी को आयंबिल तप करवाया ।

आयंबिल तप की आराधना का भाव बरखा देसाई को हुआ । उनकी प्रेरणा से देसाई परिवार ने यह तप का आयोजन कराया ।

पूज्य गुरुदेव श्री पंथक मुनि महाराज साहेब के मार्गदर्शन में जैन धर्म के सभी श्रावक श्राविका से तप त्याग करने का आह्वान किया गया और गुरुदेव के इस भाव का बिलासपुर में गुजराती जैन स्थानक वासी समाज के श्रावक श्राविका ने स्वीकार किया । 26 श्रावक श्राविका ने इस तप को करने का निश्चय किया । पूज्य गुरुदेव ने इस तप को करने के लिए सभी को पचखाण दिया गया ।
जो यह तप नहीं कर सकते उनको आज के दिन सफेद वस्तु ना खाने का कहां गया उसका त्याग करने को कहा गया ।
सफेद वस्तु का त्याग करने के लिए इसलिए कहा गया है कि निर्जीव बेजूबान निर्दोष जीव मौत एवं हत्या होने पर उनको सत मार्ग मिले एवं उनका आने वाला जीवन भवसागर से पार हो और सही गति मिले ।

Chhattisgarh