राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात कार्यालय समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों से रूबरू होकर जिले के गतिविधियों के संबंध में जानकारी लिये। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा द्वारा जिले में चल रहे पुलिसिंग व कार्यवाही के संबंध में जानकारी साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा समस्त उपस्थित राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों का परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन में सभी को नई ऊर्जा से काम करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विजिबल पुलिसिंग, प्रीवेंशन ऑफ क्राइम, चिटफंड केसेस, अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही, आज के परिस्थिति को देखते हुये धार्मिक, राजनीतिक आदि मामलों अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख कर समय पर रोकने हेतु विशेष जोर दिया गया, कम्युनिटी पुलिसिंग, चलित थाना, अभिव्यक्ति, तलाश/मुस्कान, पुलिस का व्यवहार आम जनता के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार रखने व अपराधियों के प्रति सख्त रूख अपनाने के संबंध में तथा सभी अनुशासन का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, अति.पु.अधी. डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधी. मति सुरेशा चौबे (आईयूसीएडब्ल्यु), अति.पु.अधी. मानपुर पुपलेश कुमार, अति.पु.अधी. ऑप्सरेशन आकाश मरकाम, अति.पु.अधी. यातायात गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, उ.पु.अधी. (आईयूसीएडब्लयू) मती नेहा वर्मा, एसडीओपी अं.चौकी अर्जुन कुर्रे, एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे, उ.पु.अधी. नासीर बाठी, उ.पु.अधी. हेमप्रकाश नायक, उ.पु.अधी. डी.के. सिसोदिया, उ.पु.अधी. व्ही.बी.नंद, उ.पु.अधी. अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र गुप्ता एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे। तत्पश्चात दूसरी बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ के साथ लिया जिसमें जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षाकों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्यलिपिक एवं सभी शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से परिचय प्राप्त किया गया एवं इमानदारी से अपना काम करने तथा वेलफेयर पर जोर देने व अन्य आवश्यक दिशानिर्देश दिये।