रक्तमित्र फनेन्द्र जैन व साथियों की पहल

रक्तमित्र फनेन्द्र जैन व साथियों की पहल


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)। ‘रक्तदान बनेगा जन अभियान’ के तहत जिला रक्तवीर संगठन संघ सर्व समाज शहर के विभिन्न सामाजिक सेवाभावी, शैक्षणिक संस्थाओं सहित दिग्विजय महाविद्यालय, एनएसएस, रेडक्रास, प्राचार्य प्रोफेसर्स आदि के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिग्विजय महाविद्यालय के विशाल आडिटोरियम में संपन्न हुआ। जहां स्वस्फूर्त 351 से अधिक महिला, पुरूष, युवा वर्ग पहुंचकर रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।भोपाल आमगांव गोंदिया दूसरे प्रदेश के रक्तविरो ने भी किया रक्तदान,
रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने किया। श्रीमती देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा शहर दानपुण्य, परमार्थ के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी है। शहीदों की याद में रक्तदान जैसा महान कार्य करना, तत्कालीन एसपी शहीद विनोद चौबे सहित 29 जवानों की शहादत के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।

सांसद संतोष पाण्डे ने संस्कारधानी की पहचान के अनुरुप आज के रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने रक्तदान बनेगा जन अभियान के समस्त साथियों के प्रति साधुवाद अर्पित किया गया। 
आयोजन को सफल बनाने में रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति के संयोजक सूरज बुद्धदेव, प्राचार्य दिग्विजय महाविद्यालय डॉ. एल. टांडेकर,रेडक्रास प्रभारी हरविंदर भाटिया अध्यक्ष आलोक बिंदल, संयोजक रक्तमित्र फनेन्द्र जैन, विभागाध्यक्ष एच.एस. भाटिया,प्रदेश संयोजक नागेश यदु, संतोष खण्डेलवाल, महेश खंडेलवाल, समीर गजभिये, राजा माखीजा, अमर लालवानी, गुरदीप सिंह बग्गा, प्रशांत गुप्ता, गुरमुखदास वाधवा,सकल जैन संघ से तेजकरण जैन नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आडतिया,तरुण आढ़तिया, प्रियंक सोनी, लोकेश अग्रवाल,प्रदीप शर्मा, राजेश नागवानी, चार्टड एकाउंटेंट एसो.(सीआईआरसी) से सीए शिवम चौधरी,सीए प्रफुल्ल कोठारी, महेश सोनी, अंकित श्रीवास्तव, शुभम देवांगन,योताम कुर्रे सहित समस्त पदाधिकारियों युवा व हर वर्ग के साथियों का महत्वपूर्ण सहभागिता रहा। रक्तवीर फनेन्द्र जैन ने 103 वां, राज आडतिया ने अपनी मां श्रीमती इंदिरा बेन आडतिया 63वर्ष के साथ अपना 110 वां एवं नागेश यदु ने 45वां रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं गुजराती लोहाणा महाजन के पीआरओ मनीष साहिता एवं उनके पुत्र धर्मेश साहिता ने एक साथ रक्तदान किया पिता पुत्र जोड़ी में गुरभेज सिंह 90 वाँ रक्तदान व बेटा अनमोल सिंह दशन पहला रक्तदान,वहीं आई.बी.ग्रुप अर्जुनी बारदाना प्लांट से गुलाब पारधी के साथ आकर के 55 कर्मचारियों ने रक्तदान कर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। खंडेलवाल युवा मंडल के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल के नेतृत्व में युवाओं ने रक्तदान किया। दिग्विजय कालेज के राष्ट्रीय केडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेवेल एनसीसी के अधिकारी नूतन देवांगन, संजय देवांगन, नूतन देवांगन व छात्र-छात्राओं का अच्छा योगदान रहा। मुस्लिम समाज से प्रोफेसर युनुस रजा बेग एवं युनुस कुरैशी का योगदान रहा।
आयोजन की सफलता का संदेश देने एवं उत्साहवर्धन करने जिले के वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों का समाज प्रमुखों का आगमन आयोजन स्थल पर लगातार होता रहा, जिनमें सांसद संतोष पाण्डे, अध्यक्ष धनेश पाटिला,समाजसेवी सुरेश डुलानी, सचिन बघेल, रमेश पटेल, कोमल सिंह राजपूत, भरत वर्मा, एएसपी श्रीमती सुरेशा चौबे, डॉ. हेमलता मोहबे, संतोष कुमार बोद्दुन, सुदामा मोटलानी, वर्षा अग्रवाल, केन्द्रा बैंक के प्रबंधक , रमेश खण्डेलवाल, श्रीकिशन खण्डेलवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, समीर गजभिए, किशन यदु, मणिभास्कर गुप्ता, पारूल जैन, हेमलाल साहू टीकम होटल गठुला, भोला यदु, जग्गा यदु, खण्डेलवाल समाज, सिंधी समाज, अमित आजमानी जयभावानी व्यायाम शाला, धीरज कोटडिया, लोकेश अग्रवाल, भागवत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, देवांगन समाज के अध्यक्ष दयावान देवांगन, लोहाणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हिमांशु रायचा, अक्षय रायचा, बृज सहारे, प्रशांत गुप्ता, भोला यदु, नोमेश वर्मा, उत्तम साहू, प्रकाश सांखला, शरद खण्डेलवाल, गीता राठौर, भानुमति पिल्ले, सरस्वती यादव, हर्ष फ्लैक्स के उमेश काकीरवार आदि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति की ओर से रक्तदाताओं को मंचस्थ अतिथियों के कर कमलों से अभिनंदन पत्र भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया रक्तमित्र फनेन्द्र जैन ने बताया की सिकलिंन थैलेसीमिया,डिलीवरी एवँ एक्सीडेंट केस में शिविर में अर्जित ब्लड से तत्काल जीवन रक्षा की जाती हैं, एवँ लगातार शिविर के द्वारा रक्त संग्रह करके राजनांदगांव जिले में बिना एक्सचेंज मरीज के परिजनो को ब्लड उपलब्ध करवाना हैं।

Chhattisgarh