* रायपुर (अमर छत्तीसगढ) शक्ति की देवी माँ दुर्गा की उपासना के पर्व नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ आदिशक्ति के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिरात्रि में बटी प्रदेश की 9 बालिका वर्ग की टीमों के मध्य विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल “फुटबॉल” की 9-A साइड प्रतियोगिता कराये जाने का निर्णय छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा लिया गया है। टूर्नामेंट का उद्देश्य माता की शक्ति रूप को खेल के माध्यम से प्रदर्शित कर महिलाओं को खेल के प्रति जागरूक करना व सभी खेलों को बढ़ावा देना है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि टूर्नामेंट नवरात्रि के अवसर पर 9 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार को सायं 4 बजे सुभाष स्टेडियम, रायपुर में आयोजित की जायेगी प्रतियोगिता स्व. श्रीमति बिंदेश्वरी देवी बघेल जी की स्मृति में आयोजित होगा। आज मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 में मुख्यमंत्री जी के पुत्र चैतन्य बघेल मुख्य ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर व के के चंद्रवंशी द्वारा टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन कर प्रतियोगिता की विधिवत घोषणा की टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण 13 अक्टूबर रात्रि 8 बजे किया जायेगा।