कप्तान द्वारा मानपुर, बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमीकला, औंधी, कोहका एवं ग्राम कोरकोट्टी का किया गया दौरा।
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा पदभार संभालते ही घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 17.07.2022 को मानपुर, बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमीकला, औंधी, कोहका एवं ग्राम कोरकोट्टी का किया गया दौरा, जिले के कप्तान द्वारा मोटरसायकल के माध्यम से जंगली मार्ग में सर्चिंग करते हुए झमाझम बारिश में भ्रमण करते हुए क्षेत्र का जायजा लिया गया। थानों में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और वहां पदस्थ जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना और नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये साथ ही जवानों का मनोबल को बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक के मोटरसायकल काफिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स आकाश मरकाम, डी.एस.पी. अजीत ओगरे, एस.डी.ओ.पी. अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, डी.एस.पी. ऑप्स मानपुर हेमप्रकाश नायक, थाना प्रभारी मानपुर, बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमीकला, औंधी, कोहका एवं स्टाफ थे जो पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ झमाझम बरस्ते पानी में थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस मानपुर पहूंचे।