किरण संचेती 41 उपवास, श्रीमती नंदा देवी पारख 27, हर्ष देश लहरा 27,  श्रीमती लेखा संचेती 26, संजय कोठारी 26, रचिता श्रीश्रीमाल 26, वर्धमान बोहरा एवं युक्ति बोहरा व विक्रम, स्वीटी सह जोड़े एक माह की उपवास तपस्या की ओर बढ़ रहे आगे

किरण संचेती 41 उपवास, श्रीमती नंदा देवी पारख 27, हर्ष देश लहरा 27, श्रीमती लेखा संचेती 26, संजय कोठारी 26, रचिता श्रीश्रीमाल 26, वर्धमान बोहरा एवं युक्ति बोहरा व विक्रम, स्वीटी सह जोड़े एक माह की उपवास तपस्या की ओर बढ़ रहे आगे

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) जय आनंद मधुकर रतन भवन में गुरु भगवंतो के सानिध्य में धर्म ध्यान क्या तपस्या का ठाठ लगा हुआ है छोटी-छोटी तपस्या ओं के साथ साथ अब मास क्षमण की तपस्या की ओर श्रमण संघ परिवार के सदस्य अग्रसर हो रहे हैं ।

प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने बताया कि किरण संचेती 41 उपवास, श्रीमती नंदा देवी पारख 27, हर्ष देश लहरा 27, श्रीमती लेखा संचेती 26, संजय कोठारी 26, रचिता श्रीश्रीमाल 26, वर्धमान बोहरा एवं युक्ति बोहरा व विक्रम पारख स्वीटी पारख सह जोड़े एक माह की उपवास तपस्या की ओर आगे बढ़ रहे हैं ।
इसी तरह मासश्रमण की तपस्या पूर्ण कर आगे बढ़ते हुए अभी वर्तमान में श्रीमती किरण संचेती 41 उपवास की तपस्या की ओर अग्रसर हे ।

आज आनंद समवशरण में युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि श्री आदित्य मुनि श्री हितेंद्र ऋषि के सानिध्य में प्रभु अरिहंत परमात्मा पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक के अवसर पर उनके जब अनुष्ठान के साथ स्तुति की गई जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित हुए और जाप में अपनी भागीदारी दर्ज की

युवाचार्य भगवंत का मित्रता दिवस पर विशेष प्रवचन आयोजित होगा जय आनंद मधुकर रतन भवन में 12 घंटे का नवकार महामंत्र जाप एकसना आयाबिल की नियमित आराधना चल रही है


Chhattisgarh