गंभीर रोग से ग्रस्त नयन वर्मा को डॉ. रमन ने दिया सहयोग

गंभीर रोग से ग्रस्त नयन वर्मा को डॉ. रमन ने दिया सहयोग


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) नगर पालिक निगम क्षेत्र के निवासी स्कूली छात्र नयन वर्मा गंभीर रूप से ग्रस्त है। आर्थिक सहयोग के लिए मां, बाप, परिजन गुहार लगा रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नयन वर्मा को पचास हजार रूपये का चेक दिया है। उनके विधायक कार्यालय प्रभारी उत्तम साहू ने पत्रकार सन्नी वर्मा की उपस्थिति में 50 हजार का चेक नयन वर्मा को प्रदान किया। विधायक कार्यालय प्रभारी उत्तम साहू के अनुसार नयन वर्मा को क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बोन मेरो रिप्लेसमेंट के लिए 50 हजार रूपये का चेक दिया है।

उल्लेखनीय है कि अमर छत्तीसगढ़ ने नयन वर्मा एवं उनके परिवार की अपील को प्राथमिकता से स्थान दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से भी गुजारीश की है कि गंभीर रोग से गस्त नयन वर्मा को उपचार हेतु तत्काल सहयोग प्रदान करें। 
उल्लेखनीय है कि नयन वर्मा को जिनको दुर्लभ बीमारी ने जकड़ा हुवा है।

जिसे मेडिकल साइंस नॉर्मोस्टिक हाइपोक्लोराइट एनीमिया विद थ्रोमबॉसिस (एप्लास्टिक एनेमिया) कहती है। इसमें होता यह है कि बच्चे के नाक – कान – मुंह से खून निकलता है। नमन वर्मा का इलाज दक्षिण भारत के वेल्लोर शहर के ष्टरूष्ट हॉस्पिटल मेडिकल संस्थान में चल रहा है जहाँ माँ – बेटे ने रुक कर तमाम टेस्ट करा चुके है, माँ से बोनमैरो लेकर बेटे नमन वर्मा में ट्रासप्लाट करना बाकी है इस टेस्ट में माँ का सेंपल लिया गया जो आश्चर्य पूर्वक 100 में 100 मिलान हुवा है। डॉक्टरों ने इसे अजूबा माना है वही डॉक्टरों ने इलाज का स्टिमेंट बनाया है 15 लाख रुपये का है। 

Chhattisgarh