– रायपुर( अमर छत्तीसगढ़)
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी, समणी करुणा प्रज्ञा जी, समणी सुमन प्रज्ञा जी के सान्निध्य में आज दिनांक 5 अगस्त 2022 रायपुर तेरापंथ अमोलक भवन में मानसिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक, शांतिमय जीवन पाने के लिए श्री पैंसठिया यंत्र और छन्द अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 210 श्रावक-श्राविकाओं ने पूरी तन्मयता से अनुष्ठान कर लाभ लिया। समणी वृन्दो ने अनुष्ठान के लाभ व यंत्र को जीवित रखने उपाय बताते हुए छन्द का सुमधुर गीत के माध्यम से संघान किया। अनुष्ठान पश्चात श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, रायपुर द्वारा समणी जी के सान्निध्य में आयोजित प्रश्नो में इतिहास बोध नामक प्रश्न पत्र प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समाचार प्रदाता – वीरेंद्र डागा