बाढ़ प्रभावित 18 जिलों में भेजी गई किचन सेट, कम्बल, हाईजिन किट और ऑक्सिमीटर

बाढ़ प्रभावित 18 जिलों में भेजी गई किचन सेट, कम्बल, हाईजिन किट और ऑक्सिमीटर

राज्यपाल सुश्री उइके ने बाढ़ प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री

रेडक्रॉस सोसायटी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर शीघ्र प्रभावितों को वितरित करने के दिए निर्देश

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़), 13 अगस्त 2022/ राज्यपाल सह इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के छत्तीसगढ़ शाखा की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने आज प्रदेश के 18 जिलों के बाढ़ प्रभावितों लिए राहत सामग्री भेजी। राज्यपाल सुश्री उइके ने अति वर्षा के कारण जलमग्न और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी मिलने पर स्वतः संज्ञान लिया और उनके मदद के लिए आगे आई है।

आज राजभवन परिसर से राज्यपाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए आवश्यक किचन सेट, कम्बल, हाईजिन किट और ऑक्सिमीटर प्रभावितों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों की उपस्थिति में रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बस्तर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, बीजापुर जिले को 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 75 कंबल और 630 नग ऑक्सिमीटर, कांकेर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, नारायणपुर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, सुकमा जिले के लिए 190 नग किचन सेट, 75 नग कंबल, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, कोण्डागांव जिले के 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, दंतेवाड़ा जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, बेमेतरा जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, दुर्ग जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, बिलासपुर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, जांजगीर-चांपा के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, बिलासपुर जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, जांजगीर-चांपा के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, राजनांदगांव जिले के लिए 162 नग किचन सेट, 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, सरगुजा जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, कोरिया जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, बलरामपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, जशपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, सूरजपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर, सूरजपुर जिले के लिए 29 नग हाईजिन किट, 630 नग ऑक्सिमीटर एवं रायपुर जिले के लिए 747 नग ऑक्सिमीटर भेजा गया है। प्रभावित जिलों को कुल 2 हज़ार नग किचन सेट, 150 नग कम्बल, 493 नग हाईजिन किट  और 11 हज़ार 457 नग ऑक्सिमीटर आज 18 जिलों को भेज गया है। साथ ही संबधित जिलों के कलेक्टरों को पत्र के माध्यम से जरूरतमंदों को उक्त सामग्री शीघ्र वितरित करने के निर्देश दिये गए है।

इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ के सचिव श्री प्रणव सिंह, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरूचरण सिंह होरा उपस्थित थे।

Chhattisgarh