राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़)नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोतीपुर स्कूल के छात्र नमन वर्मा गंभीर रोग से ग्रस्ति होने की वजह से चिकित्सा सुविधा हेतु मुख्यमंत्री से सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ के माध्यम से गत 5 अगस्त को गुहार लगाई थी। नमन के रोगग्रस्त व परिजनों की मार्मिक गुहार को प्राथमिकता से स्थान अमर छत्तीसगढ़ ने दिया। गत 12 अगस्त को नमन को रोग मुक्त होने एवं नया जीवन मिलने की आशा भरी किरण प्रदेश के मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल की सहृदयता सामने आयी।
छत्तीसगढ़ राज्य नोडल एजेंसी ने वैल्यूर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखकर कहा कि नमन वर्मा पिता दुष्यंत वर्मा जिसे ए प्लास्टिक एन्यूमिनिया ब्लड स्टिम से ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता (एमवायएसएचवाय) योजना अंतर्गत तकनीति समिति द्वारा निर्धारित पैकेज राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि में कुछ टीडीएस राशि कटौती कर साढ़े 13 लाख यूटीआर क्रम — में 12 अगस्त को हस्तांरित कर दी गई। इस आशय का पत्र सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ को भी प्राप्त हुआ है।
अब नमन वर्मा के गंभीर रोग से मुक्त होने की आशा की किरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते हुए राशि संबंधित चिकित्सालय वेल्यूर को हस्तांरित कर दिया है। नमन वर्मा के मामले में पत्रकार सन्नी वर्मा की पहल भी उस परिवार का काम आयी। सन्नी वर्मा सहित नमन के परिजनों ने अमर छत्तीसगढ़ को 5 अगस्त के अंक में संपूर्ण जानकारी प्रकाशन के लिए धन्यवाद भी दिया है। सन्नी वर्मा ने कहा कि अमर छत्तीसगढ़ अखबार पीडीएफ एवं वेबपोर्टल ने हमें स्थान दिया। इसका एक लाभ यह भी हुआ कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिह ने समाचार प्रकाशन के साथ ही 50 हजार रूपये का चेक नमन को बोन मैरो रिप्लेसमेंट के लिए राशि उपलब्ध कराई।
उल्लेखनीय है कि दसवीं के छात्र नमन वर्र्मा को दुर्लभ बीमारी जिसे मेडिकल साइंस नारमेस्टिक हाईपोक्लाइड एन्युमियाविथ, सोमवास्टि (ए प्लास्टिक एन्यूमिनिया) कहते हैं। इसमें बच्चे के नाक, कान, मुंह से खून निकलता है। नमन के मां बाप पूरा परिवार आर्थिक परेशानी से जुझ रहा है। उनका वाहन चालक एवं मां सिलाई मशीन चलाकर गुजारा भत्ता करती है।
चिकित्सकों ने नमन की बीमारी को एक अजुबा भी माना है। इस रोग से निजात पाने वेल्यूर हास्पिटल मेें 15 लाख की जरूरत बताई है। मुख्यमंत्री भूपेश के आदेश उपरांत रोग की गंभीरता को देखते हुए अपेक्षित राशि 12 अगस्त को वेल्यूर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में हस्तांरित कर दी। नमन वर्मा को नया जीवन मिलने के साथ रोग मुक्त का एक बड़ा आधार मिल गया। पत्रकार सन्नी वर्मा व नमन के परिजनों ने मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
सहायता राशि का संलग्न पत्र