राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) थाना बोरतलाव को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि रेल की पटरी में एक व्यक्ति दौड़ रहा है और पटरी में ही लेट गया है, इस संबंध में सूचना मिलते ही बोरतलाव थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव द्वारा तत्काल अपनी टीम तैयार कर रेल्वे पटरी की तरफ रवाना हुए और रेल्वे पटरी तरफ जाकर देखे कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति जो पटरी पर लेट गया था, जिसे पकड़ने पर खेत की ओर भागने लगा, तो पुलिस जवानों ने पकड़कर थाना लाये,
इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव भी प्रफुल्ल ठाकुर, एडिशनल एसपी श्रीमती नेहा पाण्डे एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल को अवगत कराया गया, जिनके मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संतोष राठौर बताया और अपने बहन व जीजा जी का पता बताया, जिस संबंध में Nagpur में सूत्र लगाकर उनके परिजनों के संबंध में जानकारी ली गई, जो उक्त व्यक्ति के जीजाजी व बहन का पता चला, जिन्हें बोरतलाव तलब किया गया। परिजनो के आने पर पूछताछ करने पर उसकी बहन श्रीमती सोना भाई कुम्भरे, जीजाजी रामनिवास कमरे भाई देवकुमार व नागपुर के रहने वाले बताये।
उक्त विक्षिप्त व्यक्ति की बहन ने उसे अपना भाई संतोष राठौर होना व पागलपन के कारण इधर उधर भाग जाना बतायी। इस प्रकार थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की जान बचाकर सुरक्षित परिजनों के हवाले किया गया व उनके गणतव्य के लिये रवाना किया गया।
उक्त सरहानीय कार्य में थाना प्रभारी मोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव एवं उनकी टीम उप निरीक्षक पिल्लुराम मंडावी, ताज खान रोहित पडोटी, योगेंद्र देशमुख, साधुराम, संजय राजवाड़े, देवसिंग जगत, रविन्द्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा।