बलौदाबाजार(अमर छत्तीसगढ़) बलौदा बाजार में भी रक्तदान के महाकुंभ की स्वीकृति मिली । प्रदेश की टीम छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में जाकर समाज के सदस्यों से मिलकर शिविर को सफल बनाने के लिए बैठकें कर रहीं । टीम को मिल रही छग के प्रमुख शहरों से ब्लड कैंप लगाने की स्वीकृति मिली ।
स्वास्थ सेवा कार्य में समर्पित डॉ.श्री कल्याण स्वरूप मिश्रा, डॉ.श्री मुदित मिश्रा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्यामा शुक्ला, आर्यन शुक्ला एवम बिजेंद्र केशरवानी से शिष्टाचार भेंट हुई । अभी तक रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, नगरी, राजिम, गरियाबंद में रक्तदान की सहमति मिली । आगे और भी शहरों में संपर्क जारी।
छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी योगेश बाफना ने बताया कि यह रक्तदान शिविर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा विश्व भर में किया जा रहा । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सभी समाज के सहयोग से भी करने जा रही हैं । समाज के कई बड़े संस्थानों द्वारा सहमति प्रदान की जा रही है साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों का भी सहयोग निरंतर मिल रहा संभावना है कि छत्तीसगढ़ भी एक रिकॉर्ड रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा जो समाज हित के लिए महत्वपूर्ण है ।
बलौदाबाजार में होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत ब्लड कैंप लगाने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी योगेश बाफना, सह प्रभारी विवेक बैद, मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ़ के नेत्रदान राज्य प्रभारी नवीन दुगड़, टीपीएफ के उपाध्यक्ष तरुण नाहर एवम टीपीएफ ईस्ट जोन सेक्रेटरी प्रणय बुरड़ उपस्थित हुए।