जिला रक्तवीर संगठन संघ एवं राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में भर्रीटोला में रक्तदान शिविर संपन्न

जिला रक्तवीर संगठन संघ एवं राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में भर्रीटोला में रक्तदान शिविर संपन्न

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) जिला रक्तवीर संगठन संघ एवं राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में ग्राम पंचायत भर्रीटोला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए । जिसमे 57 यूनिट रक्त मेडिकल कालेज अस्पताल टीम राजनांदगांव को रक्त समर्पण किया गया।
उक्त आयोजन हेतु आयोजक मण्डल एवं समस्त ग्रामवासियों ने सभी महान रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया है। आजादी के अमृत महोत्सव पर 20 अगस्त को ग्राम भर्रीटोला ग्राम पंचायत भवन में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 151 से अधिक रक्तदाताओ ने किया । अग्रिम रजिस्ट्रेशन रक्तदान शिविर के लिए करवाया था जिसमे 57 रक्तविरो का जांच के बाद रक्तदान सम्पन्न हुआ ‌।

आयोजन के आयोजक अध्यक्ष झनक सोनवानी, भुनेश मंडावी, धर्मेन्द्र कंवर, पवन देव कंवर, कु प्रियंका राणा, श्रीमति अनिता चंद्रवंशी, रेवती चंद्रवंशी एवं समिति के सभी सदस्य रक्तदान बनेगा जन अभियान एवं जिला रक्तवीर संगठन संघ के मार्गदर्शन में जनवरी 2022 से अभी तक 40 से अधिक सफल रक्तदान शिविर लगा चुके है और लगभग 4000 यूनिट जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध करवाकर सिकलिंन थैलेशिमिया, डिलीवरी, एक्सीडेंट का मरीजो की जीवन रक्षा अग्रिम ब्लड़ उपलब्ध करवाया गया हैं ।

समिति के सचिव दिगम्बर शांडिल्य एव गालेश गिरी द्वारा लगातार रक्तदान शिविर कराया जा रहा हैं। आज सरपंच भुनेश कुमार चंद्रवंशी, सचिव महेश कुमार मारकंडे स्वयं रक्तदान किया चौकी, कौड़ीकसा, चिल्हाटी, मानपुर में रक्तदान शिविर कराकर वनांचल में रक्क्तदान की अलख जगाई गयीं हैं ।

रक्तमित्र फनेन्द्र जैन ने सभी रक्तविरो से रक्तदान करके आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर आयोजित शिविर में आयोजक मंडल एवं समस्त ग्रामवासियो एवं रक्तविरो का आभार व्यक्त किया । 17 सितंबर को चौकी, मोहला, मानपुर जिला के अस्तित्व में आने के बाद प्रथम रक्तदान शिविर ग्राम चिल्हाटी में रखा गया ।

Chhattisgarh