चोपड़ा भवन, जैन भवन टिकरापारा एवं वैशाली नगर में होंगे सप्ताह भर धार्मिक आयोजन….. पर्यूषण पर्व पर टिकरापारा एवं वैशाली नगर में उपासिका बहनें देंगी प्रवचन….. श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष जैनेंद्र, सचिव रुपेश बने

चोपड़ा भवन, जैन भवन टिकरापारा एवं वैशाली नगर में होंगे सप्ताह भर धार्मिक आयोजन….. पर्यूषण पर्व पर टिकरापारा एवं वैशाली नगर में उपासिका बहनें देंगी प्रवचन….. श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष जैनेंद्र, सचिव रुपेश बने

पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस 24 से

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) । श्वेतांबर, स्थानकवासी, तेरापंथ जैन समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2022 का शुभारंभ बुधवार को प्रारंभ हो रहा । पर्व 24 अगस्त से 01 सितंबर तक तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन, गुजराती समाज का कार्यक्रम टिकरापारा‌ एवं तेरापंथ समाज का कार्यक्रम वैशाली नगर निवासी हुल्लास चंद गोलछा के यहां संपन्न होगा । सुबह-शाम सामायिक, प्रतिक्रमण, विशेष पूजा अर्चना, भक्ति संपन्न हुए ।
जैन समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष जैनेंद्र डाकलिया ने बताया कि पर्युषण महापर्व के पहले दिन सुबह नेहरू नगर विमल चोपड़ा के निवास से भगवान जी को लेकर चोपड़ा भवन पहुंचेंगे । जहां पर पूजन वेशभूषा धारण कर कई तरह के पाठ से शुद्धि का कार्य किया गया । विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान जी को स्थापित की जायेगी । पश्चात पक्षाल पूजा, प्रार्थना आरंभ हुई । सामूहिक जाप, दादा गुरुदेव इकतीसा का पाठ एवं अंत में विशेष आरती होगी । इसके पश्चात समाज की श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती शोभा मेहता द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया ।
रात्रि में धार्मिक संगीत संध्या संपन्न होगी । जिसमें समाज के छोटे बच्चों से लेकर सभी भक्ति में शामिल होंगे । आज से जैन समाज में हरी सब्जी, जमीकंद का त्याग, सूर्यास्त पूर्व भोजन का त्याग रहेगा । इस अवसर पर छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक तप, तपस्या, आराधना में लीन रहेंगे । कई तरह के उपवास एवं त्याग का पालन किया जाएगा ।
श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । जिसमें अध्यक्ष जैनेंद्र डाकलिया, उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता, सचिव रुपेश गोलछा, सह सचिव सुनीता जैन, कोषाध्यक्ष अमित मेहता, सहकोषाध्यक्ष संजय छाजेड़ बनाये गये ।

जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज का पर्यूषण पर्व पर आराधना हेतू उपासिका बहने बिलासपुर पहुंची
तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र मालू एवं सचिव चंद्रप्रकाश बोथरा ने बताया कि 24 अगस्त बुधवार से पर्युषण महापर्व का शुभारंभ होने जा रहा है । पर्युषण पर्व की आराधना हेतु 2 उपासिका बहने बिलासपुर पहुंच गई है । जिनका नाम श्रीमती प्रेमलता जी नाहर (अंकलेश्वर), श्रीमती पुष्पा जी पगारिया(सूरत) है। पर्यूषण पर्व के सभी कार्यक्रम वैशाली नगर निवासी उल्लास चंद जी गोलछा के निवास पर संपन्न होंगे । प्रतिदिन सामूहिक सामायिक होंगे ।

गुजराती जैन समाज का पर्यूषण पर्व
श्री दशा श्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ टिकरापारा बिलासपुर के द्वारा जैन धर्म के महापर्व को मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। यह पर्व 24 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा, जिसमें प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जैन दर्शन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद से तीन बहने प्रवचन हेतु हीना बेन दोशी, रंजन बेन शाह, प्रफुल्ला बेन शाह आज धर्म चर्चा हेतु पधारे हैं ।

पर्यूषण पर्व के कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे प्रार्थना की जाएगी । उसके पश्चात 9:00 बजे प्रवचन रहेगा और दोपहर 3:30 बजे धर्म चर्चा एवं शाम को 6:30 बजे प्रतिक्रमण प्रतिदिन किया जाएगा।
समाज संघ एवं प्राण महिला मंडल के द्वारा प्रतिदिन एकासना का कार्यक्रम किया जा रहा है । जिसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हो रहे हैं और अधिक से अधिक तप तपस्या, आराधना किया जा रहा है।
समाज के प्रमुख भगवानदास भाई सुतारिया के द्वारा समाज के सभी श्रावक और श्राविकाओं से इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। और ज्यादा से ज्यादा दान, धर्म, तप, आराधना करने को कहा है ।

Chhattisgarh