Civillines updates
बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के साथ उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मति पारुल माथुर ने स्वयं उपस्थित होकर जनता से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया. उनकी बातों को गंभीरता से सुनकर हरसम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया.
मिनी बस्ती की जनता ने व्याप्त नशाखोरी को समूल समाप्त करने में सम्पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया
पुलिस महानिरीक्षक ने जनता से अपनी भावनाओं को बताते हुए अपने मोबाइल नंबर साझा किया, तथा किसी भी नशे में लिप्त व्यक्ति की सूचना के लिए हर सम्भव कार्यवाही के लिए वादा किया
उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मति पारुल माथुर ने मिनी बस्ती का पैदल भ्रमण किया व जनता भी उनको अपने बीच पाकर उनके प्रयास की सराहना की. परिजनों को उनके जिम्मेदारी का अहसास दिलाया. आपराधिक गतिविधि से दूर रहने हिदायत दिया.
अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक मंजुलता बाज भी इस मौक़े पर उपस्थित थीं.
सिविललाइन स्टाफ के साथ ACCU स्टाफ भी मंगल भवन में कार्यक्रम में उपस्थित थे.
भारी संख्या में मंगल भवन में मिनी बस्ती की जनता बारिश में भी आकर बिलासपुर पुलिस के इस कार्यक्रम की साक्षी बनी..
पार्षद सीमा धृतेश ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहभागिता निभाई…