पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा राजपत्रित अधिकारियों की ली गयी बैठक

पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा राजपत्रित अधिकारियों की ली गयी बैठक

बैठक में लंबित प्राथमिक /विभागीय जाँच,अपराध,मर्ग व ख़ात्मा/खरिजी के प्रकरण, जनता व पुलिस विरुद्ध शिकायत, न्यायालय में जवाब दावा के प्रकरणों के संबंध में की गयी चर्चा

महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों को प्राथमिकता अनुसार निकाल हेतु गए निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायतों के त्वरित निकाल हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान करने दिए गए निर्देश

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर पुलिस द्वारा ज़िले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी।बैठक के दौरान राजपत्रित अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान ज़िले में राजपत्रित अधिकारियों के समक्ष लम्बित प्रारंभिक व विभागीय जाँच की समीक्षा कर शीघ्र निकाल हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी गम्भीर अपराधों एवं राजपत्रित अधिकारियों के समक्ष विवेचना में लम्बित अपराधों की जानकारी ली गयी व निकाल हेतु दिशा निर्देश दिए गए।थाने में लम्बित मर्ग व ख़ात्मा/खरिजी के प्रकरणों को नस्तिबद्ध हेतु वरिष्ठ कार्यालय अग्रेषित किए जाने निर्देशित किया गया।जनता व पुलिस विरुद्ध शिकायतों के निकाल हेतु एवं न्यायालय में जवाब दावा के प्रकरणों में जवाब तैयार कर प्रतिवेदन प्रेषित करने निर्देश दिए गए।

इस दौरान बच्चों / महिला संबंधी अपराधों व अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में पीड़ितों को शत प्रतिशत क्षतिपूर्ति व राहत राशि प्रदाय किए बाबत प्रतिवेदन शीघ्र प्रेषित किए जाने निर्देशित किया गया।साथ ही सभी अधिकारियों को रोस्टर अनुसार थाने का निरीक्षण किए जाने निर्देशित किया गया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सभी वार्डों में आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम व जागरूकता अभियान संचालित करने दिशा निर्देश दिए गए।

Chhattisgarh