रायपुर(अमर छत्तीसगढ़), 26 अगस्त 2022/ उपरोक्त के सम्बन्ध में लेख है कि जिस वॉक इन कूलर (WIC) में उक्त रोटावाइरस वैक्सीन रखा गया था, उस उपकरण में तकनीकी खराबी होने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसके तुरंत बाद ही वैक्सीन को अन्य वॉक इन कूलर में शिफ्ट किया गया, तत्पश्चात् सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार को ईमेल के माध्यम से सूचित किया गया एवं भारत सरकार के SOP का पालन करते हुए उक्त वैक्सीन को वॉक इन कूलर के अंदर ही एक कार्नर में रख कर उसके ऊपर “Not to be used until further notice” का लेबल लगाया एवं उक्त वैक्सीन का सैंपल जाँच के लिए सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी, कसौली भेज दिया गया है। अभी सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी की रिपोर्ट अप्राप्त है, रिपोर्ट आने के बाद भारत सरकार के निर्देशानुसार आगे कि कार्यवाही की जावेगी।
खबर में लेख है कि पोलियो और उक्त रोटा वायरस के टीके साथ में रखे गए थे, जबकि पोलियो वैक्सीन वॉक इन फ्रीजर में रखा गया था तथा एक वॉक इन कूलर में केवल रोटा वायरस का उक्त वैक्सीन रखा गया था, जिसमें तापमान 2 से 8° के बीच मेंटेन किया जाता है। अलग रखे गए उक्त वैक्सीन के अलावा राज्य वैक्सीन भण्डार में 2.5 लाख से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं, जिलों में भी पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा हैै।