रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का महत्वपूर्ण अभियान *मेगा ब्लड* *डोनेशन ड्राइव* के अंतर्गत संपूर्ण समाज में रक्त दान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु *एमबीडीडी* की टीम की यात्रा विभिन्न जिलों में गतिमान है। *एमबीडीडी* की टीम जब अपने मेगा ब्लड डोनेशन के अभियान को लेकर यात्राएं करती है तो वहा ब्लड डोनेशन के इस सामाजिक कार्य में विभिन्न संप्रदाय के लोगों के साथ आपसी संपर्क होता है, साथ ही साथ जो लोग पहले से सेवा कार्यों में संलग्न है उनके कार्यों से सीखने का अवसर भी हमे प्राप्त होता है, हमारी गतिविधियों की समुचित जानकारी भी विभिन्न क्षेत्रों के लोग प्राप्त करते हैं साथ ही आपसी सौहार्द, भाईचारा, मैत्री सह-अस्तित्व आदि का संदेश इस कार्य के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं तो वह सब भाव विभोर हो उठते हैं।
यह कार्य जहां स्वस्थ भारत के निर्माण में योग भूत बन रहा है वही प्रत्येक व्यक्ति के अंदर रक्तदान की भावना अनुप्राणित कर उसे दायित्व बोध भी प्रदान कर रहा है। इस अभियान से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, जो सबके लिए प्रेरणास्पद है।*टीम की यात्रा रायपुर, कोरबा, चांपा, शक्ति में संपन्न हुई ।
लगभग 610 km की इस यात्रा में हम ऐसे लोगों के संपर्क में आए जो कि रक्तदान के क्षेत्र में काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं* और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। आप लोगों की सेवाएं *24 * 7* अनवरत गति से गतिमान है आप लोग अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं। कोरबा से राणा मुखर्जी जो कि रक्तदान के क्षेत्र में तो जुड़े ही हैं साथ ही साथ स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण हेतु अपना भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जो सकारात्मकता दिखाई उससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है। हमें ऐसा पूर्ण विश्वास है कि 17 सितंबर को कोरबा में ज्यादा से ज्यादा रक्त शिविर आयोजित होंगे।
चांपा में मनीष जो की गांव गांव में रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं तथा लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं की भी समुचित देखरेख करते हैं। आपके ग्रुप को नेशनल अवार्ड के लिए नामांकित किया गया* था आप वहां अपनी सेवाओं के कारण अवार्ड भी लेने नहीं जा पाए। शक्ति में आमिर अग्रवाल का सहयोग मिलेगा । आप रक्तदान के क्षेत्र में 2003 से जुड़े हुए हैं, आपने अनेको बार रक्तदान किया है तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया है।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी योगेश बाफना, सह प्रभारी विवेक बैद, एमपी एवम छत्तीसगढ़ के नेत्रदान प्रभारी नवीन दुग्गड एमबीडीडी के कोर टीम के सदस्य ऋषभ छाजेड़ एवम टीपीएफ रायपुर के उपाध्यक्ष तरुण नाहर आदि ने इस संपर्क यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई।ज्ञातव्य है कि मेगा ब्लड डोनेशन
आगे बढ़ते हुए हम शक्ति जिला की ओर निकले। शक्ति से ऊर्जावान श्री आमिर अग्रवाल जी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। आप रक्तदान के क्षेत्र में 2003 से जुड़े हुए हैं, आपने अनेको बार रक्तदान किया है तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया है। आप अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपना समय नियोजन करते हैं। आमिर जी को बहुत-बहुत साधुवाद, ऐसे दायित्व शील समाज हितैषी लोगों से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है।