बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) श्री दशा श्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ टिकरापारा बिलासपुर में महावीर जन्म वाचना महोत्सव का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया, समाज के सभी परिवारों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।
भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित कई कार्यक्रम किए गए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की सीख संपूर्ण जगत के लिए दी गई।
कार्यक्रम में महावीर प्रभु की माता त्रिशला जब गर्भ धारण किए हुए थे तब उन्होंने जो 14 सपना देखे थे उनका वर्णन किया गया, इसके अलावा बच्चों एवम् बड़ो ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया सभी कार्यक्रम किसी ना किसी उद्देश्य को लेकर किए गए थे, सभी कार्यक्रम में सारगर्भित उद्देश्य छिपे हुए थे जिनकी प्रेरणा से मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकता है।
प्राण महिला मंडल द्वारा एकासना तप का कार्यक्रम 8 दिनों के लिए किया जा रहा है । जिसमें समाज के सभी वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं आज महावीर जन्म वाचना महोत्सव पर 51 एकासना तप किए गए। जिसने 8 वर्ष के बालक दक्ष तेजाणी, अर्हम तेजाणी ने भी एकासना तप किया। भगवान महावीर की नन्ही छवि (ऋषभ देसाई) इतनी सुंदर थी के उपस्थित सभी सदस्यों का मन मोह लिया।