तेरापंथ अमोलक भवन में क्षमायाचना दिवस कार्यक्रम संपन्न

तेरापंथ अमोलक भवन में क्षमायाचना दिवस कार्यक्रम संपन्न

मैत्री का संदेश देता क्षमा दिवस –
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी, समणी करुणा प्रज्ञा जी, समणी सुमन प्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेरापंथ अमोलक भवन में दिनांक 1 सितम्बर 2022 सुबह 6 बजे आयोजित क्षमायाचना दिवस कार्यक्रम में समणी करुणा प्रज्ञा जी ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं से क्षमा दिवस के महत्व को परिभाषित किया। समणी सुमन प्रज्ञा जी ने क्षमा गीतिका के माध्यम से उपस्थित तपस्वी जनों में नई उर्जा का संचार किया। समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी ने क्षमा दिवस को मैत्री का संदेश देने वाला बताते हुए जीवन रुपी नाव के हर छोटे बड़े रिश्ते में प्रेम-अपनत्व की भावना जागृत करने वाला बताया।

समणी वृंन्द के सान्निध्य में पयूर्षण महापर्व के अंतिम दिन लगभग 110 षौषध व 21 अठाई सानंद संपन्न हुई। क्षमा दिवस पर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों गौतम गोलछा, सरिता सेठिया, विनय सिपानी, विपुल जैन, सुरेंद्र ओस्तवाल, नरेंद्र दुगड़, मनीष नाहर, ज्योति बैंगानी, ललिता धाड़ीवाल, छत्तर सिंह बच्छावत ने अपनी भावनाएं व्यक्त कि। कार्यक्रम का संचालन मंत्री वीरेंद्र डागा ने किया।

Chhattisgarh