छत्तीसगढ़ राज्य का नवगठित 31वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भव्य शुभारंभ

छत्तीसगढ़ राज्य का नवगठित 31वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भव्य शुभारंभ

रायपुर/राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया गया शुभारंभ जिसमें ए.डी.जी. विवेकानंद, आई.जी. दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा, डी.आई.जी. राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर राजनांदगांव डोमन सिंह, कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जगदीश सोनकर, एस.पी. राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, एस.पी. खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई अंकिता शर्मा हुए शामिल।

एस.पी. राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर एवं एस.पी. खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई अंकिता शर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहा नवगठित जिला का शुभारंभ शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न।

दिनांक 03.09.2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के 31वें जिले के रूप में किया गया। नया जिला बनने से लंबे समय तक नक्सल गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति बढ़ेगी. जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जिला राजनांदगांव से अलग होकर एक नये प्रशासनिक इकाई के रूप में पहचान बनाने जा रहा है. नया जिला बनने से शासन-प्रशासन इन क्षेत्रों में और निकट तक पहुंचेगा और विकास होगा। नये जिले की स्थापना पर खैरागढ़ में मुख्यमंत्री के सभा में एवं विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 25-30 हजार की भीड़ आने की संभावना को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई अंकिता शर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहा नवीन जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण सीमावर्ती जिलों से सटे क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग भी की जा रही थी साथ ही जिला राजनांदगांव एवं अन्य जिलों से भी पुलिस बल की मांग कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया गया शुभारंभ जिसमें ए.डी.जी. विवेकानंद, आई.जी. दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा, डी.आई.जी. राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर राजनांदगांव डोमन सिंह, कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जगदीश सोनकर एस.पी. राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर हुए शामिल इस अवसर पर नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई की प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में एस.पी. अंकिता शर्मा द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।

Chhattisgarh