ब्रह्मा कुमारी की कार्यशाला सीखने योग्य है
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 4 सितंबर । ब्रह्माकुमारीज की अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन आबूरोड (राजस्थान) में 29 अगस्त से 2 सितंबर 2022 तक समाधान परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का सफल आयोजन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में राजनांदगांव से सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ के संपादक डा. सी .एल. जैन सोना, दैनिक सबेरा संकेत के सह संपादक वीरेंद्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं दैनिक आज की जन धारा के ब्यूरो चीफ अमित गौतम, रिपोर्टर मुक्ता गौतम, साधना न्यूज़ चैनल की रिपोर्टर श्रीमती तिलका साहू एवं संस्थान के राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के पत्रकारों सहित भारत के विभिन्न राज्यों एवं नेपाल के लगभग 1800 मीडिया प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की ।
आज स्थानीय सेवा केंद्र वरदान भवन में दैनिक सबेरा संकेत के सह संपादक वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपनी यात्रा का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन्हें पहली बार संस्था के मुख्यालय में जाने का अवसर मिला । वहां की कार्यव्यवस्था को देखकर वे अभिभूत थे । संस्था में मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए बहुत ही अच्छा आयोजन हुआ । संस्था के सदस्यों का अनुशासन प्रशंसनीय है । वहां ठहरने की, यातायात की और भोजन की व्यवस्था बहुत ही सुचारू रूप से होती है । ऐसा लगता है कि कोई ईश्वरीय शक्ति ऊपर से व्यवस्थित रूप से सहज व स्वाभाविक रूप से कार्य करा रही है । वहां की कार्यप्रणाली सबको अपनाने लायक है । जन-जन को वहां जाकर व्यवस्था मैनेजमेंट सीखना चाहिए । श्री सिंह ने कभी अवसर मिलने पर एक बार फिर से परिवार सहित संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू जाने की इच्छा व्यक्त की ।
संस्था के राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई ने कहा कि आज विभिन्न चुनौतियों के बीच मीडिया के प्रतिनिधि सत्य समाचार जन जन तक पहुंचाने एवं समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं । यदि वे राजयोग मेडिटेशन सीख लें तो अपने कार्य को और बेहतर तरीके से कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि सचमुच वर्तमान समय में यह ईश्वरीय कार्य चल रहा है, यह हम सब के लिए समझने की बात है । स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन जी ने मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की ।