रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी, समणी करुणा प्रज्ञा जी, समणी सुमन प्रज्ञा जी के सान्निध्य में 29 वां विकास महोत्सव का आयोजन तेरापंथ अमोलक भवन में श्रावक-श्राविकाओं की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी ने तेरापंथ धर्मसंघ में विकास की नई गाथा लिखने वाले महानायक गुरुदेव तुलसी को नमन करते हुए प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। समणी करुणा प्रज्ञा जी ने विकास महोत्सव आयोजन पर जानकारी देते हुए तुलसी के हर क्षेत्र में किये गये नये उत्थान का जीवन पर प्रभाव पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
आयोजन में गौतम गोलछा, सरिता सेठिया, महेश गोलछा, सुनील जैन, कमल बैंगानी, नरेंद्र दुगड़, संपत डागा, सौम्या लूकंड, पुष्पा कोठारी, ललिता धाड़ीवाल ने विचार व्यक्त किए। तेमम से प्रमिला भंसाली ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। आयोजना का संचालन समणी सुमन प्रज्ञा जी ने किया। आयोजना अंतर्गत 13 उपवास के तपस्यार्थी अरुण सिपानी का तपोभिनंदन 5 सदस्यों( कमल ललवानी, नरेंद्र दुगड़, बजरंग छाजेड़, मोहनमाला सिपानी, नीतू सिपानी ) ने तेले की तपस्या का प्रत्याखान लेकर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, रायपुर को प्रदान कराया।