अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद का महारक्तदान राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ व देशभर में आयोजित हजारों की संख्या में लोगों ने किया रक्तदान…… एआईजी संजय ने आयोजको की प्रशंसा की

अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद का महारक्तदान राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ व देशभर में आयोजित हजारों की संख्या में लोगों ने किया रक्तदान…… एआईजी संजय ने आयोजको की प्रशंसा की


रायपुर। (अमर छत्तीसगढ़) अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद द्वारा आज आयोजित एक दिवसीय महारक्तदान के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के जगदलपुर, राजनंादगांव, धमतरी सहित लगभग सभी जिलों में आयोजित रक्तदान में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष युवाओं ने बढ़चढक़र रक्तदान किया।

तेरापंथ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आयोजकों का उत्साह वर्धन करने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जहां जगदलपुर में शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन किया वहीं राजधानी रायपुर में आयोजित बड़ी संख्या में तेरापंथ युवा परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों ने लगभग दर्जनभर शिविर आयोजित कर रक्तदान करने वालों को सहयोग किया।

रायपुर शहर के अधिकांश शिविरों में छत्तीसगढ़ शासन के रोड सेक्यूरिटी एवं यातायात के प्रदेश प्रभारी श्री एआईजी संजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सी. एल. जैन सोना, क्षेत्रीय विधायक बलबीर जूनेजा इत्यादि पहुंचे। एआईजी श्री शर्मा ने आायोजित रक्तदान शिविर के लिए आयोजक तेरापंथ युवा परिषद की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए रक्तदान पर विशेष जानकारी दी तथा कहा कि घटना दुर्घटनाओं मेंं आवश्यकतानुसार तत्काल रक्तदान की पूर्ती करने में परिषद का यह प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने तेरापंथ युवा परिषद के युवक, युवतियों को भी रक्तदान पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी। 


अखिल भारतीय तेरापंथ रक्तदान महायज्ञ में आज रक्तदान करने वालों ने भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया। तेरापंथ परिषद ने शिविरों में पर्याप्त व्यवस्था की थी तथा रक्तदान करने वालों को स्वयं एआईजी श्री शर्मा ने प्रमाण पत्र तथा आकर्षक उपहार के साथ आयोजकों के कार्यक्रम को इसमें भाग लेकर उसका महत्व बढ़ाया। प्रदेश के राजधानी रायपुर के साथ ही दुर्ग, भिलाई, राजनंादगांव, धमतरी, कवर्धा, बेमेतरा सहित   लगभग सभी जिलों में आज रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एआईजी संजय शर्मा ने जीवन रक्षा में रक्त दान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि देश में वर्ष भर में 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में अनेक व्यक्तियों की मृत्यु समय पर प्राथमिक उपचार व रक्त प्रबंध ना होने से हो जाती है।
गंभीर बीमारियों एवम जटिल ऑपरेशन में अत्यावशयक रक्त के लिए लोगो की परेशानी से निजात के साथ साथ स्वयं के रक्त शुद्धिकरण के लिए भी रक्त दान किया जाना चाहिए।
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अभी भी रक्तदान करने वाले पहुंच रहे हैं। विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में….

Chhattisgarh