श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का रक्तदान शिविर में 79 लोगों ने किया रक्तदान….. सिरगिटटी, उघोग भवन एवं विभिन्न जगहों में मोबाइल वेन से हूवा रक्तदान

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का रक्तदान शिविर में 79 लोगों ने किया रक्तदान….. सिरगिटटी, उघोग भवन एवं विभिन्न जगहों में मोबाइल वेन से हूवा रक्तदान

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा सिरगिट्टी उद्योग संघ, सीएमडी चौक स्थित उद्योग भवन एवं विभिन्न अपार्टमेंट, कालोनी में मोबाइल वेन से ‌विशाल रक्तदान शिविर‌ संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर में बिलासा ब्लड बैंक एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक का सहयोग रहा ।


श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र मालू एवं सचिव चंद्रप्रकाश बोथरा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 17 सितंबर को देश भर में 2000 से भी अधिक कैंप लगाकर 2 लाख यूनिट रक्त के लक्ष्य के साथ मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि पूरे छत्तीसगढ़ में हजारों लोगों ने रक्तदान किया । बिलासपुर में 79 लोगों ने रक्तदान किया ।

तेरापंथ जैन समाज द्वारा रक्तदान शिविर का मकसद बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदों को इसका लाभ दिला सके । शिविर प्रात 10 बजे से 5 बजे तक दो स्थान जिसमें सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया, प्लॉट नम्बर 81, सेक्टर ए, सीएसपीडीसीएल ऑफिस के पास हूवा ‌जिसमें 33 यूनिट रक्त एवं सीएमडी चौक उद्योग भवन एवं मोबाइल वेन को‌ मिलाकर 46 लोगों ने रक्तदान किया ।

इस अवसर पर विवेक शर्मा, सुरेंद्र जैन मालू, चंद्रप्रकाश बोथरा, विनोद लुनिया, महीपाल सुराना, , प्रवीण कोचर, गोपाल वेलाणी, सुरेन्द्र मालू, चंद्र प्रकाश बोथरा, प्रकाश लुनिया, भीकम दुग्गड़, अभिनव जैन, मनीष शाह, पूर्णिमा सुराणा, योगेश चोपड़ा, अजय जैन, भावेश नाहर, सुमित बोथरा, मनोज धाड़ीवाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम प्रभारी एवं रक्त दाता उपस्थित रहे ।

बिलासा बैंक से पारिजात दुबे, चांदनी गेंदले, शेयर दिल कुर्रे, शुभम बंजारे, नितेश ताम्रकार, अगेश पटेल, दीपक कुंभकार, सुधा पटेल का सहयोग रहा ।

Chhattisgarh