विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 53 वां स्थापना दिवस मनाया गया

विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 53 वां स्थापना दिवस मनाया गया

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा 53 वे स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडे, कार्यक्रम अधिकारी बी.पी .साहू एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद चौधरी आदि के द्वारा मां सरस्वती युवा पुरुष के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

स्वयंसेवकों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत, लक्ष गीत से कार्यक्रम की शुरुआत किया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने स्थापना दिवस के महत्व इतिहास का प्रतिपादन किया तथा हम सभी एनएसएस के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास कर समाज सेवा कर रहे हैं । तथा सभी स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करें । इस कार्यक्रम में राधा देवांगन, छाया देवांगन, शरद श्रीवास, सार्थक राठौर, नेहा कैंवट, प्रियंका तनिषा, स्वाति, अंकिता, अल्फिया, भूमि, अविनाश, आदित्य, कृष्णा, प्रमोद आदि उपस्थित थे ।

Chhattisgarh