भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर,  एवम जे. एम. चेरिटेबल ट्रस्ट जगदलपुर के तत्वाधान में निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का समापन

भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर,  एवम जे. एम. चेरिटेबल ट्रस्ट जगदलपुर के तत्वाधान में निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का समापन

रायपुर/जगदलपुर (अमर छत्तीसगढ़) भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर,  एवम जे. एम. चेरिटेबल ट्रस्ट जगदलपुर के तत्वाधान में निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर से 22 सितंबर 2022 को क्रमशः घोर नक्सली एवम अति पिछड़े जिले सुकमा एवम जगदलपुर में आयोजन किया गया था, जिसमे कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, कैलिपर, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी एवम श्रवण यंत्र का आवश्यकता अनुसार निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। इसके साथ साथ ग्रामीण इलाकों से आने वाले शिविरार्थियों के आवास एवम भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रखी गई थी।

इस 9 दिवसीय शिविर में सकल जैन समाज सुकमा, सकल जैन समाज जगदलपुर, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण आदिवासी विकास संस्थान, श्री जैन कुशल संस्था का भरपूर सहयोग रहा।

*सुकमा में लगभग 1000 शिविरार्थी एवम जगदलपुर में लगभग 850 शिविरार्थी लाभान्वित हुए।* इस शिविर के माध्यम से जिनके हाथ पैर नही थे उनके इलाज के बाद की खुशी को शब्दो मे नही पिरोया जा सकता सिर्फ महसूस किया जा सकता है। सुकमा में हमारे शिविर के पहले कोई भी संस्था वहा हेल्थ कैंप तक के लिए नहीं पहुंची थी। सुकमा में ये पहला शिविर था जिसे सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ। इसकी शिविर करने का श्रेय पद्म भूषण सम्मानित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के फाउंडर परम आदरणीय श्री डी. आर.मेहता (पूर्व चेयरमैन, SEBI एवम डिप्टी गवर्नर, रिजर्व बैंक और इंडिया) बाबूजी को जाता है जिन्होंने हमसे नक्सली क्षेत्र में दिवियाँग शिविर करने की इच्छा जताई एवम हमे पूरा सहयोग देने के साथ साथ हमेशा हमे मार्गदर्शित किया। आदरणीय मेहता जी के सहयोग, मार्गदर्शन एवम आशीर्वाद से हम इस शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न करा पाए।

सुकमा में शिविर में पधारे छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा जी ने शिविर को बहुत सराहा और जैन समाज की भी भूरी भूरी प्रशंसा करी जो हमेशा लोगो की सेवा में योगदान देते है।

इस 9 दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर का समापन समारोह जगदलपुर में 22 सितंबर को संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ की प्रथम नागरिक महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी ने पधार कर हमारा मनोबल बढ़ाया।  इस शिविर से महामहिम राज्यपाल बहुत प्रभावित हुई क्योंकि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण इलाको में रहने वाले गरीब आदिवासियों, किसानों, पिछड़ी जन जातियां तक सेवा पहुंचाना था। और हमरी 1800 से ज्यादा इन्ही दिव्यांगों की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने अपने उद्बोधन में जैन समाज द्वारा किए जा रही मानव सेवा की खूब अनुमोदना करने के साथ साथ भगवान महावीर विकलांग सहयाता समिति के द्वारा दिव्यांगो के लिए किए जा रहे कार्य को खूब सहराया। उन्होंने प्रदेश की पूरी जनता की तरफ से संस्था के Executive President एंबेसडर सतीश मेहता जी का सम्मान भी किया।  साथ ही उन्होंने *भारतीय जैन संगठना के द्वारा किए जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में इतने सारे किए जा रहे कार्यों पर आश्चर्य व्यक्त किया साथ ही कहा कि अन्य संस्थाओं को भारतीय जैन संगठना से सीखना चाहिए की कैसे कोई एक संस्था इतने क्षेत्रों में एक साथ काम कर सकती है।* उन्होंने यह भी कहा की भगवान महावीर विकलांग सहयाता समिति इतने दिव्यागो की सेवा इसलिए कर पाई क्योंकि भारतीय जैन संगठना एवम सहयोगी संस्थाओं ने इतने वृहद रूप में दिव्यांगो को चिन्हित कर शिविर तक लाया।

समारोह के विशिष्ठ अथिति के रूप में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,जयपुर के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट एंबेसडर सतीश मेहता जी ने हमारा आथित्य स्वीकार किया।  कई देशों के एंबेसडर रहे एवम संयुक्त राष्ट्र में अपनी सेवाएं देने वाले एंबेसडर सतीश मेहता जी ने भारतीय जैन संगठना एवम सहयोगी संस्थाओं को इस सफल शिविर के लिए बधाई देते हुए बताया कि 27 देशों में उनकी संस्था ने दिव्यांगो के लिए शिविर कर चुका है। भारत में 28 शहरो में इनके सेंटर है। दुनिया का 52% हाथ पैर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर से उपलब्ध होता है जो वजन में सबसे हल्का होने के साथ साथ गुणवता में सबसे उत्तम है। भविष्य में भी इस तरह के सुदूर ग्रामीण इलाकों में भारतीय जैन संगठना के साथ मिल कर शिविर लगाने में भी उन्होंने रुचि दिखाई।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने इस 9 दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर की जानकारी एवम भारतीय जैन संगठना के द्वारा राष्ट्रीय एवम प्रादेशिक स्तर पर किए जा रहे कार्यों को विस्तार से सबके सामने प्रस्तुत किया।

स्वागत उद्बोधन भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़ के संरक्षक एवम जे एम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन लाल पारख ने दिया।

महामहिम राज्यपाल ने 11 दिवियांगो को अपने हाथ से उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता उपकरण प्रदान किया एवम उपस्थित दिव्यांगो से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।

अंत में राज्यपाल मैडम के हाथो से सभी टेक्नीशियनो, सहयोगी संस्थाओं, कार्यकर्ता के साथ साथ सकल जैन समाज सुकमा एवम जगदलपुर को सम्मानित करवाया गया।

संगठना के सचिव नितिन बरमेचा ने शानदार मंच संचालन कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, मंगलाचरण  दीपप्रज्वलन से किया गया एवम कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इन दोनो शिविरो में कमिश्नर, कलेक्टर, जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग पुलिस प्रशासन, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र, ग्रामीण आदिवासी विकास संस्थान आदि ने बहुत बहुमूल्य सहयोग दिया।

भारतीय जैन संघटना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, महासचिव मनोज लुंकड़, प्रदेश के मिशन 100 के चेयरमैन विजय गंगवाल, को चेयरमैन प्रवीण तातेड़, भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के संरक्षक एवम जे. एम. चेरिटेबल ट्रस्ट जगदलपुर के अध्यक्ष मदनलाल पारख ने अपनी सेवाए दी।

Chhattisgarh