डीआईजी राजनांदगांव रामगोपाल गर्ग द्वारा डेन्टल/आयुर्वेदिक कॉलेज सुन्दरा में सायबर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा हेतु ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप्प तथा हमर बेटी हमर मान के संबंध में दी गई जानकारी

डीआईजी राजनांदगांव रामगोपाल गर्ग द्वारा डेन्टल/आयुर्वेदिक कॉलेज सुन्दरा में सायबर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा हेतु ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप्प तथा हमर बेटी हमर मान के संबंध में दी गई जानकारी

 राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) डी.आई.जी.  रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा डेन्टल/आयुर्वेदिक कॉलेज सुन्दरा में छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर पावर पाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सायबर अपराध एवं उससे बचने के उपाय के संबंध में जागरूकता हेतु लेक्चर दिया, साथ ही मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘हमर बेटी हमर मान’’ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जारी ‘‘अभिव्यक्ति एप्प’’ के माध्य से दी जा रही सहूलियत/सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई । 


साथ ही डी.आई.जी. गर्ग के निर्देशन में राजनांदगांव पुलिस की रक्षा टीम द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति एप्प’’ वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के मोबाईल फोन में डाउनलोड कराया गया और उसके फीचर्स एवं लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर वहां डेन्टल कॉलेज के डीन डॉ. हेमा सुर्यवंशी, आयुर्वेदिक कॉलेज के डीन डॉ एस.के.नंदा, अध्यक्ष एन.सी.पारख, उपाध्यक्ष संजय गोलछा, सेकेट्री सुधीर बुद्धन एवं कॉलेज के प्रोफेसर एवं स्टाफ उपस्थित थे।
Chhattisgarh