संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के आशीर्वाद से बन रहे अतिशय क्षेत्र श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र में क्षमावाणी पर्व एवं अहिंसा दिवस साआनंद संपन्न

संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के आशीर्वाद से बन रहे अतिशय क्षेत्र श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र में क्षमावाणी पर्व एवं अहिंसा दिवस साआनंद संपन्न

                                                                                                                     डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ़) -छत्तीसगढ़ के प्रथम"दिगम्बर जैन तीर्थ चन्द्रगिरी में चंद्रप्रभु भगवान का महामस्तिकाभिषेक, शांति धारा  एवं शांति विधान एवं क्षमावाणी पर्व बड़े ही उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ | शांतिधारा करने  का सौभाग्य

श्री इंदरचंद प्रियंक कुमार स्तवन कुमार जैन रायपुर
श्री शैलेश सिंघई राजिम
श्री अंकित जैन सी. ए. राजनांदगाव
श्री सचिन चौधरी नागपुर प्रमित अजमेरा भिलाई
सेठ सि. किशोर जैन नितिन जैन निशांत जैन गौरव जैन डोंगरगढ़
श्री राजकुमार जी जैन मोदी भिलाई
श्री चंद्रकांत जैन राजनांदगाव को प्राप्त हुआ |

शांतिविधान के कलश स्थापित करने का सौभाग्य महिलाओं को प्राप्त हुआ
श्रीमति माला जैन डोंगरगढ़
श्रीमति दीपिका मोदी भिलाई
श्रीमति रूचि जैन छुई खदान
श्रीमति सरला जैन डोंगरगढ़
श्रीमति स्वाति जैन रायपुर

शांतिविधान के सोधर्म इंद्र का सौभाग्य श्री सौरभ जैन रायपुर ने प्राप्त किया तत्पश्चात

महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया सभी कार्यक्रम एवं क्षमा वाणी पर्व पंडित रिषभ जी शास्त्री राजिम के निर्देशन में संपन्न हुये

कार्यक्रम में इंदरचंद जैन प्रियंक जैन सौरभ जैन रायपुर सेठ सि. किशोर जैन सुभाषचंद जैन, जे. के. जैन, महेंद्र जैन मोदी डोंगरगढ़ शैलेश जैन राजिम जे. के. जैन, सुदेश जैन मनोज कौशल अनीश जैन राजनांदगाव श्री अभिषेक जैन डोंगरगांव की उपस्थिति रही एवं रायपुर,दुर्ग, भिलाई डोंगरगाव नागपुर राजनांदगाव डोंगरगढ़ से काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी निशांत जैन (निशु) ने दी है।

Chhattisgarh