भारतीय जैन संघठना एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स बिलासपुर द्वारा ऑनलाइन बिजनेस डेवलपमेंट वर्कशॉप

भारतीय जैन संघठना एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स बिलासपुर द्वारा ऑनलाइन बिजनेस डेवलपमेंट वर्कशॉप

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) भारतीय जैन संघठना एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन बिजनेस डेवलपमेंट प्रोग्राम रविवार दोपहर 3:00 बजे रखा गया है । वर्कशॉप को वक्ता एवं बिजनेस गुरु राकेश जैन प्रखर इंदौर के द्वारा अपना मार्गदर्शन एवं व्यापारियों को अपने व्यवसाय को समयानुसार आगे कैसे बढ़ाए इस सुझाव देंगे । कार्यक्रम के बारे में प्रदेश सचिव एवं बिलासपुर प्रभारी अमरेश जैन एवं बिजनेस डेवलपमेंट प्रोग्राम के बिलासपुर जोन प्रभारी प्रवीण कोचर ने बताया कि आज के बदलते समय में कैसे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं इस पर वर्कशॉप भारतीय जैन संघटना द्वारा पूरे भारत भर में चलाया जा रहा है । कोविड-19 की वजह से यह कार्यक्रम ऑनलाइन ही किया जा रहा है । जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल होते हैं । बिजनेस जलोपनिक प्रोग्राम में मार्गदर्शन देने के लिए वक्ता एवं बिजनेस गुरु राकेश जैन प्रखर इंदौर से शामिल होंगे । कार्यक्रम दिनांक 26 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से आरंभ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट चेयरमैन किशोर पंजवानी, अतिथि भारतीय जैन संगठना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, प्रदेश महासचिव मनोज लूकंड, बिजनेस डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रदेश प्रमुख लोकेश चंद्रकांत जैन शामिल होंगे । कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण कोचर, अभिनव डाकलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष विमल चोपड़ा, प्रदेश सचिव एवं बिलासपुर प्रभारी अमरेश जैन,जोन अध्यक्ष डॉ सुप्रीत जैन, छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कॉमर्स के बिलासपुर अध्यक्ष संजय मित्तल, सचिव बजरंग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अविनाश आहूजा, मुख्य सलाहकार देवीदास वाधवानी एवं जीतेंद्र गांधी का सहयोग कार्यक्रम को सफल करने के लिए मिल रहा है ।

Chhattisgarh