सिरगिट्टी पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में 2 बाइक बरामद

सिरगिट्टी पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में 2 बाइक बरामद

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में 2 बाइक बरामद करने के साथ ही दो अन्य बाइक भी चोरों से जप्त की गई जप्त संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग ₹100000 रुपए दो आरोपी गिरफ्तार 1, अंशुल शुक्ला पिता स्वर्गीय संतोष शुक्ला उम्र 21 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा 2, अनेश कश्यप उर्फ नरेंद्र उर्फ होरा पिता मार्कंडेय कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी विष्णु चौक तिफरा आगे भी अवैध गतिविधियों में सलिप्त आरोपियों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी । मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल में बस स्टैंड तिफरा के पास घूम रहे हैं थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू को सूचना से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर बस स्टैंड तिफरा के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । जिन्होंने बस स्टैंड तिफरा से मोटरसाइकिल हौंडा डीलक्स क्रमांकCG10 S 4609 एवं फल मंडी तिफरा से हीरो हौंडा डीलक्स क्रमांक CG10 AV 0476 एवं गुंबर पेट्रोल पंप के पास से मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक CG 13P 2389 एवं सफेद रंग की एक्टिवा बिना नंबर की गाड़ी चोरी करना स्वीकार किए जिसमें से मोटरसाइकिल हौंडा डीलक्स क्रमांक CG 10s 4609 पूर्व में ही पेट्रोल खत्म होने से रेलवे स्टेशन चकरभाटा के पास चोरों द्वारा खड़ी किए थे । जिसे लावारिस हालत में जप्त किया गया था । उक्त वाहन का पूर्व में थाना सिरगिट्टी में अपराध पंजीबद्ध था मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स क्रमांक CG 10 Av 0476 के प्रार्थी द्वारा थाना सिरगिट्टी में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था एवं मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक CG 13 P 2389 एवं सफेद रंग की एक्टिवा बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिल होने के संदेह पर 41 (1_,4) जाब्ता फौजदारी 379 भादवी का इस्तगासा तैयार किया गया है उक्त सभी प्रकरण में आरोपी 1,अंशुल शुक्ला पिता स्वर्गीय संतोष शुक्ला उम्र 21 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा2, अनेष कश्यप उर्फ नरेंद्र उर्फ होरा पिता मारकंडे कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी विष्णु चौक तिफरा से पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किए हैं आरोपी का कृत्य अपराध धारा का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी जाकर दिनांक 24 /09/ 21 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह, सहायक उपनिरीक्षक सीता साहू, आरक्षक मिथिलेश सोनी, अफाक खान, बोधू राम कुम्हार, एवं नीलेश राठौर की अहम भूमिका रही ।

Chhattisgarh