एसडीएम और सन्ना के तहसीलदार की रिपोर्ट प्रथम दृष्टया स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक कारणों से राजकुमार यादव ने की आत्महत्या

एसडीएम और सन्ना के तहसीलदार की रिपोर्ट प्रथम दृष्टया स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक कारणों से राजकुमार यादव ने की आत्महत्या

बगीचा के एसडीएम और सन्ना के तहसीलदार ने दी जानकारी

मिर्च की खेती से राजकुमार को हुई थी लाख रूपए की आमदनी

6-7 एकड़ में लगी है मक्का की फसल

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) , 27 अक्टूबर 2022/जशपुर जिले के सन्ना तहसील के ग्राम छिछली ‘र‘ के श्री राजकुमार यादव ने स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक परेशानियों के चलते आत्महत्या की है। आर्थिक अभाव एवं कर्जदार होने का कोई प्रमाण अभी सामने नहीं आया है। यह जानकारी बगीचा के एसडीएम और सन्ना के तहसीलदार ने प्रारंभिक तौर पर परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर दी है। सन्ना के तहसीलदार ने बताया कि 26 वर्षीय राजकुमार यादव बीते एक साल से अपने माता-पिता एवं भाईयों से अलग अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। बीते सीजन में उसने मिर्ची की खेती की थी, जिससे उसे एक लाख रूपए की आमदनी हुई थी। अभी वह 6-7 एकड़ खेत में मक्का की खेती की है। फसल की स्थिति अच्छी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी भी मिली है कि श्री यादव के ऊपर किसी का न तो कर्ज बताया था, न ही आर्थिक परेशानी थी। राजकुमार यादव की तबीयत ठीक नहीं रहती थी, जिसके चलते विचलित एवं परेशान रहता था। बातचीत में लोगों ने स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक कारणों से राजकुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राजकुमार यादव द्वारा अपने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Chhattisgarh