रायपुर (अमर छत्तीसगढ)
परम भाग्योदय के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ वासियों को पुनः 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 तक श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर , शंकराचार्य आश्रम, रायपुर में पूज्यपाद गुरुदेव भगवानश्री पुरी शंकराचार्य जी का दिव्य दर्शन सुलभ होगा । प्रांतीय कार्यालय, श्रीसुदर्शन संस्थानम्, रावांभाठा, रायपुर, छत्तीसगढ़ प्राप्त जानकारी अनुसार प्रवास कार्यक्रम निम्नानुसार है —-
- 28 अक्टूबर को पुरी से रेल मार्ग द्वारा आगमन, प्रात: 9 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन में स्वागत / दर्शन.
- 28 अक्टूबर को सायं 5 बजे से दर्शन, संगोष्ठी, सत्संग.
- 29 अक्टूबर को 11 बजे से धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी का प्रादेशिक सांगठनिक बैठक ( संगोष्ठी / प्रेसवार्ता / दीक्षा).
- 29 अक्टूबर सायं 5 बजे से दर्शन / संगोष्ठी / सत्संग.
- 30 अक्टूबर प्रातः 10 बजे रेल मार्ग द्वारा गुजरात के लिये प्रस्थान.
टीप — 1. समस्त कार्यक्रम स्थल श्रीसुदर्शन संस्थानम्, शंकराचार्य आश्रम, रावांभाठा, रायपुर
- 29 अक्टूबर को 11 बजे से आयोजित प्रादेशिक सांगठनिक बैठक में सभी जिले से संगठन प्रभारी / पदाधिकारी /सदस्य अपने अपने क्षेत्र में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी के अंतर्गत विभिन्न प्रकल्पों के आयोजन हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करने अवश्य शामिल हों.
- श्री सुदर्शन संस्थानम् के संचालन के लिये मासिक अंशदान में स्वयं शामिल होकर अन्यों को भी प्रेरित करें.
- उपरोक्त तीन दिवसीय आयोजन में भी आर्थिक सहभागिता हेतु अपना अंशदान देकर रसीद प्राप्त करें अथवा आश्रम के एकाउंट में आनलाइन भी प्रेषित किया जा सकता है.
आशा है कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित विभिन्न प्रकल्पों में
आपकी तन, मन, धन से सहभागिता होगी.