बलौदाबाजार(अमर छत्तीसगढ) 8 मई। छत्तीसगढ़ के भाटापारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। ये आरोपी देशभर में फैले नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपये का सट्टा चला रहा थे। गिरोह के 15 सदस्यों को गोवा के बोगमालो से गिरफ्तार किया गया है। उनसे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और बैंक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भाटापारा शहर थाना में अपराध क्रमांक 288/2025 धारा 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण और साइबर ट्रेसिंग से यह जानकारी सामने आई थी कि, आरोपियों द्वारा खेलो यार, आरबीसी 139 और वीनबज 7 नामक ऑनलाइन सट्टा पैनलों के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा संचालित किया जा रहा था।
इस गिरोह का मुख्यालय गोवा के बोगमालो क्षेत्र में था, जहां से लॉगिन आईडी के माध्यम से देशभर में नेटवर्क तैयार कर ऑनलाइन सट्टा खेलवाया जा रहा था।
सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा हेमसागर सिदार और एसडीओपी तारेश साहू के मार्गदर्शन में भाटापारा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गोवा में छापेमारी कर 15 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
छापे के दौरान आरोपियों को मोबाइल, लैपटॉप, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से सट्टा संचालित करते हुए पकड़ा गया। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की कीमत करीब 8.15 लाख आंकी गई है। साथ ही विभिन्न बैंकों के खाते भी बरामद किए गए हैं। जिनकी जांच में करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन्स का पता चला है।
पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह का नेटवर्क देशभर में वितरित लॉगिन आईडी के जरिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रीवा (मध्यप्रदेश), नागपुर, अमरावती, शोलापुर (महाराष्ट्र), भदोही और सुल्तानपुर (उत्तरप्रदेश) तक फैला हुआ था। सभी गिरफ्तार आरोपियों को बलौदाबाजार लाकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई से ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में की गई यह कार्यवाही प्रदेश के लिए एक मिसाल बन गई है। पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों और आर्थिक नेटवर्क की भी जांच में जुटी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पता
- अमन देवांगन (21) – दुर्ग, छत्तीसगढ़
- गौरव पांडे (24) – रीवा, मध्यप्रदेश
- चंद्रशेखर चौबे (35) – रायपुर, छत्तीसगढ़
- एजाज शेख (27) – शोलापुर, महाराष्ट्र
- दीपक सबलानी (20) – भाटापारा, छत्तीसगढ़
- सौरभ शुक्ला (28) – भिलाई, छत्तीसगढ़
- अर्पित जैन (36) – दुर्ग, छत्तीसगढ़
- फैजान खान (28) – नागपुर, महाराष्ट्र
- जेसन स्टेनिसलास (20) – नागपुर, महाराष्ट्र
- प्रदीप यादव (22) – दुर्ग, छत्तीसगढ़
- मनीष पाटिल (30) – अमरावती, महाराष्ट्र
- फुरकान अहमद (20) – अमरावती, महाराष्ट्र
- एहसान अली (21) – भदोही, उत्तरप्रदेश
- अनुराग तिवारी (24) – सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश
- कपिल हबलानी (20) – भाटापारा, छत्तीसगढ़