राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) दिपावली त्यौहार के दौरान अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आपराधिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले के मार्गदर्शन में दिपावली त्यौहार के दौरान जिले में पिछले 04 दिवस के अंतर्गत आबकारी एक्ट एवं जुआ/सट्टा एक्ट के तहत 108 प्रकरणों में 313 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवही से आसामाजिक तत्वों में डर का माहौल बना है। इसी प्रकार आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
दिनांक 23.10.22 से 26.10.22 तक जिले में आबकारी एक्ट एवं जुआ/सट्टा एक्ट के तहत निम्नानुसार कार्यवाही की गई :-
आबकारी एक्ट के तहत 33 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 129.030 लीटर शराब कीमती 63252/- रूपये बरामद किया गया।
जुआ/सट्टा एक्ट के तहत 75 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 277 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 116759/- रूपये नगदी बरामद किया गया।