नर्तक अपने सिर पर सुसज्जित करते हैं बोतल पर एक रोशन दीपक, फिर शुरू होता है सुंदर लोक नृत्य होजागीरी

नर्तक अपने सिर पर सुसज्जित करते हैं बोतल पर एक रोशन दीपक, फिर शुरू होता है सुंदर लोक नृत्य होजागीरी

नर्तकी के साथ नाचती है लौ, ऐसा अद्भुत नृत्य है होजागीरी

दीवाली का खास त्रिपुरा का लोकनृत्य, इसमें दीये नर्तक अपने सिर पर बोतल लगाकर सजाते हैं और खूबसूरत नृत्य के माध्यम से मनाते हैं उत्सव

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) , 02 नवम्बर 2022/कल्पना कीजिए। दो कलशों में एक महिला अपना संतुलन बनाकर लेटी है और इसके ऊपर एक महिला नृत्यरत है। इस महिला के ऊपर एक बोतल है। बोतल में एक दीपक है जो जल रहा है। इस नृत्य के संतुलन को महसूस करना ही कठिन है लेकिन इस संतुलन को निभाते हुए शानदार नृत्य प्रदर्शन त्रिपुरा की लोककलाकारों ने किया। होजागीरी नृत्य को जिसने भी देखा, संतुलन और नृत्य कला की तारीफ करने से नहीं चूका।

होजागीरी त्रिपुरा में दीपावली मनाने का खास नृत्य है। लोग घरों में तो दीये जलाते हैं लेकिन दीवाली जैसे बड़े त्योहार का आनंद और भी बेहतर तरीके से लिया जा सकता है इसके लिए वे होजागीरी करते हैं। इस नृत्य में लोककलाकार अपने सिर पर बोतल रखते हैं और इस पर दीया जलाते हैं। सूपा पर भी वे ऐसा ही करते हैं। होजागीरी नृत्य के माध्यम से हमारी लोकसंस्कृति की सुंदर झलक मिलती है।

इसमें स्थानीय उपयोग की वस्तुएं हैं और कलाकार का शानदार शारीरिक संतुलन है जिससे वो अपने नृत्य को साधते हैं। यही नहीं उनके हाथों में दो थालियां भी होती है। इसके साथ ही वेशभूषा भी बड़ी सुंदर है जो त्रिपुरा की खास संस्कृति को बताती है। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से एक मंच पर राज्य सरकार देश भर में बिखरे लोकसंस्कृति के रंग दिखा रही है।

Chhattisgarh International National