राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 03 अप्रैल 2025। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा 4 एवं 5 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम नई दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव की कक्षा 11वीं की छात्रा चंचल सहारे का चयन हुआ है। साथ ही छत्तीसगढ़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कुल 30 विद्यार्थी चयनित हुए है।
स्टार्टअप महाकुंभ 2025 के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उभरते एवं स्थापित जनजातीय उद्यमियों को अपने नवाचार और उद्यमशीलता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना है। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए चयनित होने पर छात्रा चंचल सहारे को प्राचार्य, शिक्षकों एवं शाला परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Related Post