हिन्दू युवा मंच राजनांदगांव ने डोंगरगढ़ वॉरियर्स को पेनाल्टी शूट आऊट में 1 के मुकाबले 3 गोल से दी करारी शिकस्त

हिन्दू युवा मंच राजनांदगांव ने डोंगरगढ़ वॉरियर्स को पेनाल्टी शूट आऊट में 1 के मुकाबले 3 गोल से दी करारी शिकस्त

डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 23 मई। न्यू फ़्रेंड्स क्लब डोंगरगढ़ और रेलवे इंस्टीट्यूट डोंगरगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रथम रात्रि कालीन सेवन ए साईड फुटबॉल टूर्नामेंट डोंगरगढ़ प्रीमियर लीग के कश्मकश भरे रोमांचक अंतिम फाईनल मुकाबले में हिन्दू युवा मंच राजनांदगाँव ने डोंगरगढ़ वॉरियर्स को पेनाल्टी शूट आऊट में 1 के मुकाबले 3 गोल से करारी शिकस्त दी। विजेता टीम को 55000/- रूपये नगद और विनर्स ट्रॉफी साथ ही उपविजेता टीम को 44000/- रूपये नगद राशि एवं उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई।

      रेल्वे ग्राउंड में गत दिनांक 12 मई से 18 मई तक आयोजित प्रथम डोंगरगढ़ फुटबॉल लीग स्पर्धा दूधिया रौशनी में खेली गई। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था ।

हिन्दू युवा मंच के कोच किशोर माहेश्वरी और टीम के ऑनर अरविंद तिवारी थे, वहीं डोंगरगढ़ वॉरियर्स टीम के ऑनर डी केश राव थे। न्यू फ्रेंड्स क्लब डोंगरगढ़ के प्रमुख सत्यम स्वामी, तरंग बाेपचे और जुनैद अली सहित पूरे आयोजक मंडल ने विजेता और उपविजेता टीम दोनों ही को जीत की बधाई देते हुए आयोजन के लिए सभी टीम के ऑनर्स, कोच, खिलाड़ियों, निर्णायकों और दर्शकों का आभार जताया है।

Chhattisgarh