रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 23 मई 2025। कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में 25 मई को आयोजित होने वाली यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारियों को लेकर परिवहन अधिकारी सह पर्यवेक्षक तथा केंद्राध्यक्षों का प्रशिक्षण हुआ।
इस दौरान आब्जर्वर डॉ. प्रियंका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर सहायक कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री केदारनाथ पटेल उपस्थित रहे। डॉ. सिंह ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए उपस्थित सभी अधिकारी और प्राचार्यों को कड़े दिशा-निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
डॉ. सिंह ने कहा कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थी केवल काले कलर की बॉल पाइंट पेन का उपयोग कर सकते हैं। किसी भी अन्य कलर की पेन अथवा काले कलर की जेल पेन का उपयोग सर्वथा वर्जित हैं।
परीक्षा की पहली पाली में सुबह 9 बजे एवं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे परीक्षा केंद्र की एंट्री बंद हो जाएगी, जिसके बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले केंद्र पहुंच जाएं।
कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए है कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परीधि में कोई भी ध्वनि प्रदूषण न करें एवं किसी भी तरीके से परीक्षा के आयोजन को बाधित करने की कोशिश न करें अन्यथा उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि परीक्षा हॉल में अभ्यर्थी केवल पारदर्शी पानी बॉटल लाएं, उस पर किसी भी प्रकार का स्टीकर नहीं होना चाहिए। परीक्षा हॉल में डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार संचार उपकरण अथवा बैग या पर्स ले जाने की अनुमति नहीं है, इस पर विशेष ध्यान दें।
किसी भी प्रकार की अवांछनीय स्थिति से बचने के लिए अभ्यर्थी पेपर-1 और पेपर-2 के बीच परीक्षा प्रागंण में ही रहें। परीक्षा के दौरान एक समय में दो लोगों को वाशरूम जाने की अनुमति नहीं होगी तथा अंतिम 30 मिनट के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को वाशरूम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश के समय ई-एडमिट कार्ड एवं वही फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, जो उनके परीक्षा फॉर्म में दर्ज है, मोबाइल पर ई-एडमिट कार्ड की तस्वीर दिखाने से परीक्षा केंद्र में एंट्री नही मिलेगी। परीक्षा केंद्र में केवल काले कलर की बॉल पाइंट पेन, पेंसिल, ई-एडमिट कार्ड, पारदर्शी वॉटर बॉटल, स्वयं की पासपोर्ट साइज तस्वीर, आईडी प्रूफ एवं एडमिट कार्ड में उल्लेखित वस्तुएं ही ले जा सकते हैं।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने पर्यवेक्षकों तथा केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यूपीएससी की परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देशों का सभी को अनिवार्य रूप से पालन करना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सामग्री समय से पहुंची है या नहीं, इसकी जांच कर लें। परीक्षा के एक दिवस पहले सभी केंद्रों में जैमर लगवाना सुनिश्चित करें, प्रत्येक कक्ष में दो पर्यवेक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति समय पर कर ली जाए।
टेक्स्ट बुकलेट के वितरण और संग्रहण से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें और उनका पालन करें। मोबाइल एप पर जानकारी भरते समय सतर्क रहें, और निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अपने मोबाइल केंद्राध्यक्ष के पास जमा कराएं। यूपीएससी द्वारा पर्यवेक्षकों के लिए संवेदनशील मटेरियल को संभालने के लिए विशेष पीपीटी जारी की गई है, इसका अध्ययन अवश्य करें। डॉ. सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा से संबंधित जरूरी घोषणाएं पब्लिक एनाउंस्मेंट सिस्टम के माध्यम से लगातार अभ्यर्थियों एवं उनके पालकों तक पहुंचाते रहे ताकि किसी भी प्रकार का कोई भ्रम उत्पन्न न हो।
डॉ. सिंह ने कहा कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर का ध्यान रखें। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की उपस्थिति हो। प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर या फ्रिस्किंग की व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस परीक्षा का सफल एवं निष्पक्ष आयोजन सुनिश्चित करना है ताकि किसी भी प्रकार की आलोचना या संदेह की कोई संभावना न रहे। सभी 28 केंद्रों की सूची के साथ रिपोर्टिंग समय पर करें, और व्यवस्था की सतत् निगरानी के लिए ड्यूटी के अलावा पुलिस की अन्य गाड़ियां नियमित रूप से पेट्रोलिंग करते रहेें ताकि कोई अवांछनीय स्थिति निर्मित न हो।
28 परीक्षा केंद्रों की सूची-
श्री शंकरचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, पोस्ट सेजबहार मुजगहन, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल आश्रम परिसर, कचहरी चौक, निवेदिता कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूनानक चौक, अडवानी आर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड, स्वामी आत्मानंद शसकीय अंग्रेजी माध्यम (उत्कृष्ट) विद्यालय (एम.एम. आई हास्पिटल के पास) लालपुर, प्यारे लाल यादव शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरन बाजार, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डब्ल्यू आर.एस. कालोनी, जे.आर. नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रविग्राम तेलीबांधा, पी.जी. उमाटे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर, शास. दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलीबाड़ी चौक, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल फारेस्ट कालोनी अभनपुर मेन रोड माना बस्ती, शासकीय जे. योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार रायपुर, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय नगर, माया राम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, चौबे कॉलोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह, रायपुर वार्ड कमांक 52, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, पोस्ट-रविग्राम, लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूकुल परिसर, कालीबाड़ी रोड़, पंडित गिरजा शंकर मिश्र शा.उ.मा. शाला महादेवघाट रोड रायपुरा, रायपुर सरोना मार्ग बासटाल, खल्लारी चौक, प्रो.जे.एन. पाण्डेय शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलघर चौक, स्व० श्री राम शर्मा (मिन्टू) शा०उ०मा०विद्यालय डूमरतराई, स्वामी आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट विद्यालय मौदहापारा, पंडित आर. डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आमापारा चौक जी. ई. रोड, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल माना कैम्प, पं. रामसहाय मिश्रा शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय शाला, महोबा बाजार (कोटा), काशीराम शर्मा शास० उ०मा० वि० भनपुरी बाजार चौक, स्वामी आत्मानंद शासकीय (उत्कृष्ट) शाला ओवर ब्रिज के पास मोवा, जे.आर. दानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, कालीबाड़ी चौक, रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग.)