जनपद पंचायत डोंगरगांव के तुमड़ीबोड़ में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ

जनपद पंचायत डोंगरगांव के तुमड़ीबोड़ में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ


तुमड़ीबोड़(अमर छत्तीसगढ) 23 मई । सुशासन तिहार 2025 के तृतीय एवं अंतिम चरण में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस तारत्मय में आज दिनांक 23/05/2025 को डोंगरगांव की ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 12 ग्राम पंचायतें क्रमशः तुमड़ीबोड़, बोदेला, कन्हारडबरी, आरगाव, पेंडरवानी, हरदी, नाथूनवागांव, खपरीकला, बांकल, कोपेडीह, दीवानझिटिया एवं मचानपार से प्राप्त सभी मांगों एवं शिकायत के कुल 2604 आवेदनों का निराकरण किया गया।

इस शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा, विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग, सहित अन्य विभागों द्वारा शत-प्रतिशत निराकरणों का वाचन किया गया । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत डोंगरगांव ने वाचन किया।

उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से 1742 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 1742 का निराकरण किया गया, सभी विभागों द्वारा निराकरण का वाचन किया गया। सभी इंस्टाल का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गाँधी , अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती रंजीता पडोती, जनपद उपाध्यक्ष मनीष साहू, जिला पंचायत सभापति जागृति चुन्नी यदु, जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र यादव, जनपद सभापति श्रीमती जया साहू, जनपद सदस्य श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती पार्वती सुर्यवंशी, ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी साहू एवं सम्मिलित ग्राम पंचायत के 12 सरपंचगण उपस्थित थे

। प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव के अलावा उपरोक्त उल्लेखित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

04 किसानो को किसान किताब वितरण, 05 हितग्राहियों को जाब कार्ड वितरण, 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण, 04 किसानो को किसान कार्ड क्रेडिट वितरण, 05 श्रमिक कार्ड वितरण, 05 प्रधानमत्री आवास योजना हितग्राही को प्रतीकात्मक चाबी वितरण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शिशुओं का अन्न प्राशन्न, गोद भराई, पोषण किट वितरण के साथ ग्राम तुमडीबोड के स्वच्छता ग्राहियो का को प्लास्टिक प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तुमडीबोड के उपसरपंच भूपेंद्र सोनवानी पंच आशीष साहू पितांबर साहू रवीना साहू सत्यभामा यादव दिलीप श्रीवास्तव निर्मला बादे शारदा बादे कन्हैया लहरे गीता साहू जयराम साहू नूतन साहू जया साहू बासन बाई साहू नीलकंठ साहू राजेश्वरी साहू पुष्पा साहू मीना साहू धरमदास ठाकुर के साथ-साथ पुरे 12 ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम वासियों का विशेष सहयोग इस कार्यक्रम में प्राप्त हुआ।

Chhattisgarh