महिला की जली हुई हालत में मिली लाश

महिला की जली हुई हालत में मिली लाश

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 मई।
थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवादा कोटवार पारा में एक महिला की जली हुई हालत में मिली लाश।
एफएसएल टीम व डाग स्कॉड टीम के साथ थाना सोमनी पुलिस जांच में जुटी।
महिला ने स्वंय को आग लगाकर की आत्महत्या।
आज दिनांक 23.05.2025 को फोन के माध्यम से थाना सोमनी पुलिस को सूचना मिली की एक महिला अपने घर ग्राम देवादा में जली हुई अवस्था में पायी गयी है ।

उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के द्वारा हमराह स्टाफ के घटना स्थल मृतिका की घर ग्राम देवादा रवाना हुआ घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित कर वरिष्ट अधिकारियो को घटना के संबंध में अवगत कराकर एफएसएल की टीम व डाग स्काड एवं फोटोग्राफर की टीम के साथ घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण एवं आसपास के लोगों व परिजनो से पूछताछ करने एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य से थाना सोमनी पुलिस को यह तथ्य ज्ञात हुआ की मृतिका उमा उर्फ पूजा निर्मलकर पति परसादी राम निर्मलकर उम्र 36 वर्ष साकिम ग्राम देवादा की मृत्यु स्वंय को आग लगाकर आत्महत्या करने से हुई है थाना सोमनी पुलिस की जांच जारी है।

Chhattisgarh