स्वीमिंग पुल बनना था बिल्डर ने बना दिया  बैडमिंटन कोर्ट …. आर्शीवाद वैली कालोनी  के अध्यक्ष एवं रहवासी के विरूद्ध झगडा लड़ाई का मामला दर्ज

स्वीमिंग पुल बनना था बिल्डर ने बना दिया बैडमिंटन कोर्ट …. आर्शीवाद वैली कालोनी के अध्यक्ष एवं रहवासी के विरूद्ध झगडा लड़ाई का मामला दर्ज


बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) चकरभाठा में दिनांक 27/10/2022 को थाना चकरभाठा स्थित आर्शीवाद वैली के निवासी कविता सिंह पति अरविंद कुमार सिंह उम्र-54 साल निवासी R- 04/124 आर्शीवाद वैली एवं नेमेश पाण्डे पिता स्व. प्रेमलाल पाण्डे उम्र-40 साल निवासी म.नं.R -9/218 आर्शीवाद वैली,अध्यक्ष आर्शीवाद वैली थाना चकरभाठा के द्वारा अलग अलग आवेदन पत्र दिया गया था। दोनो पक्षो के द्वारा विडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। दोनो पक्षों का कथन लिया गया है। जांच पर पाया गया है। 2019 से कविता सिंह आर्शीवाद वैली में स्वीमिंग पुल बनना तय था के सामने मकान बिल्डर से ली थी किंतु बिल्डर द्वारा स्वीमिंग पुल न बनाकर बैडमिंटन कोर्ट बना दिया है, जो मकान के शर्तों का उल्लंघन बिल्डर द्वारा किया गया है ।

जिस पर बिल्डरो के विरूध माननीय हाईकोर्ट छग में एक याचिका दायर किया है। याचिका पर वर्तमान आर्शीवाद वैली के पदाधिकारियों के विरूध नोटिस दिया गया है। जिससे कविता सिंह द्वारा सोसायटी के मेन्टनेंस चार्ज नही दिया जा रहा है । जिस पर आर्शीवाद वैली चकरभाठा सोसायटी के लोग माननीय हाईकोर्ट के नोटिस एवं मेंनटनेंस नही देने से नाराज है आर्शीवाद वैली मे कविता सिंह का परिवार अकेला है एवं आर्शीवाद वैली के पदाधिकारी रहवासीगण एक साथ है जो नेमेश पाण्डे की तरफ से है। दोनो पक्षो में साल भर पूर्व से तनाव चल रहा है इसी वजह से दिनांक 27/10/2022 के सुबह करीब 11:45 बजे कविता सिंह के पुत्र व उनके दोस्त के द्वारा बैंटमिंटन कोर्ट मे फाटाखे फोड़ रहे थे । जिन्हें आर्शीवाद वैली कालोनी सोसायटी के अध्यक्ष नेमेश पाण्डे द्वारा बैटमिंटन कोर्ट मे फटाखे फोड़ने व कचरा फैलाने से मना करने की बात को लेकर एवं पूर्व से दोनो पक्षो के बीच चल रहे तनाव के चलते कविता सिंह एवं उसके परिवार और नेमेश पाण्डे के बीच विवाद झगडा लड़ाई हुई है। नेमेश पाण्डे की शिकायत पर कविता सिंह एवं उसके परिवार के विरूध अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

मामले में विडियो फुटेज की जांच की गयी है। मामले मे उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं अति पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा ) सुश्री गरीमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर प्राप्त विडियो फुटेज, स्वतंत्र गवाहो के कथन लेकर कविता सिंह द्वारा दिये पुराने शिकायत व नेमेश पाण्डे के द्वारा दिये गये शिकायतों की सुक्ष्म जांच की जा रही है। काफी तनाव रहने से दोनो पक्षो के विरूध प्रतिबंधात्मक धाराओ में भी कार्यवाही की गयी है। जांच पर अन्य तथ्य पाये जाने पर जानकारी दिया जावेगा। जांच जारी है।

Chhattisgarh