बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) थाना चकरभाठा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मिडिया में दो व्यक्तियो को मारते हुये एक कथित विडीयो वायरल हुआ है जो कि दिनांक 01.11.2022 को सुबह करीब 08:00 – 09:00 बजे के बीच का है । जिसमे आक्रोशित भीड के साथ दो व्यक्यितो अण्डर वियर पहने हुये हालत मे भीड़ के बीच मे एक टीव्हीएस मोपेट गाड़ी मे बोरी रखे हुए दिख रहे है। विडियो फुटेज की जांच पर पाया गया कि उसमे मार खाते दिखने वाले दोनो व्यक्ति नरसिंह रोहिदास निवासी रहंगी थाना चकरभाठा एवं रामनिवास मेहर ग्राम मुढीपार थाना बिल्हा बिलासपुर के निवासी है जो चर्मकार से संबधित व्यवसाय करते है।
घटना के संबंध मे जानकारी मिली कि दिनांक 01.11.2022 को रहंगी रेल्वे ट्रेक मे एक बछडा की दुर्घटना मे मृत्यु होने की सूचना दोनो को मिलने पर मृत बछड़ा को रेल्वे ट्रेक से उठाकर बोरी मे भरकर टीव्हीएस मोपेट गाडी मे ला रहे थे। उनके द्वारा परिवहन करते समय हाईकोर्ट आवासीय परिसर जज कालोनी रहंगी के पीछे कुछ ग्रामीणों से बहस होने पर उपस्थित ग्रामीणो को नरसिंह रोहिदास और रामनिवास मेहर द्वारा आवेश मे आकर अभद्र टिपणी करने एवम दुर्व्यवहार करने पर आक्रोषित भीड मे से कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर जुलुस निकाल कर उन दोनो व्यक्तियो को टीव्हीएस मोपेट व बोरी मे रखे बछड़ा के मांस सहित थाना चकरभाठा मे लाकर प्रस्तुत करने पर उनके विरूध थाना चकरभाठा मे कृषिक छग पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है ।
बाद सोशल मिडिया मे वायरल उपरोक्त विडियो फुटेज की जांच मे पाया गया कि नरसिंह रोहिदास और रामनिवास मेहर से मारपीट करते दिखने वाले व्यक्ति को बोदरी चकरभाठा निवासी मंटू तिवारी बताया जा रहा है जो कि घटना दिनांक से फरार है जिसका पता साजी पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जिसके संबंध मे उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा )सुश्री गरीमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर उक्त विडियो फुटेज का सूक्ष्म जांच कर थाना चकरभाठा मे दोषियों के विरूध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।