संभागयुक्त श्री कावरे ने दुर्ग संभाग के संवेदनशील धान खरीदी केंद्र के निगरानी के लिए संभाग स्तरीय अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

संभागयुक्त श्री कावरे ने दुर्ग संभाग के संवेदनशील धान खरीदी केंद्र के निगरानी के लिए संभाग स्तरीय अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़)11 नवंबर 2022/ संभागयुक्त श्री महादेव कावरे ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान उपार्जन अवधि (01 नवम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023) के दौरान दुर्ग संभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों से सीमावर्ती खरीदी केंद्र में धान विक्रय की आशंका बनी रहती है, ऐसे संवेदनशील धान खरीदी केंद्र में निगरानी एवं नियंत्रण के लिए दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, कबीरधाम एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में संभाग स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

जारी आदेश में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए एच आर ध्रुव अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, आर के राठौर संयुक्त संचालक कृषि की ड्यूटी, जिला राजनांदगांव के केंद्र हेतु श्री भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता क्रेडा, , श्री मुकेश ध्रुव संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्था की ड्यूटी इसी प्रकार कबीरधाम जिले के संवेदनशील खरीदी केंद्रों के लिए श्री दिनेश भगोरिया अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, श्री संजीव बृजपुरिया अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्री मुकेश संतोषी अधीक्षण अभियंता ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, श्री रमेश जायसवाल संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग, श्री राजेंद्र कुमार राठौर उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड, श्री पी के पांडे संयुक्त संचालक शिक्षा को जिम्मेदारी दी गई है। श्री कावरे ने सभी संभाग स्तरीय अधिकारियों को प्रति सप्ताह निरीक्षण करने एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है।

Chhattisgarh